18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी व तपिश ने बढ़ायीं लोगों की मुश्किलें

बिहारशरीफ (नालंदा) : तापमान अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. यूं तो सुबह से लेकर शाम तक गरमी का प्रकोप छाया रहता है, लेकिन दोपहर में गरमी व तपिश का जोर चरम पर रहता है. मौसम के गरम मिजाज ने आम लोगों की दिनचर्या में बदलाव ला दिया है. जरूरी कार्य छोड़ […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : तापमान अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. यूं तो सुबह से लेकर शाम तक गरमी का प्रकोप छाया रहता है, लेकिन दोपहर में गरमी व तपिश का जोर चरम पर रहता है.

मौसम के गरम मिजाज ने आम लोगों की दिनचर्या में बदलाव ला दिया है. जरूरी कार्य छोड़ कर लोग आम तौर पर दोपहर के आस-पास घर से निकलना बंद कर दिये हैं. सड़क पर अधिकतर लोग सन बाइट के प्रकोप से बचने के लिए गमछा व रूमाल से चेहरा ढक कर निकलते देखे जा रहे हैं. सबसे अधिक गरमी का कहर पूर्वाह्न् 11 बजे से अपराह्न् तीन बजे के बीच रहता है.

शहर के तकरीबन सभी स्कूलों में इसी दौरान बच्चों को छुट्टी दी जाती है. इन स्कूली बच्चों को स्कूल से घर आने तक लू व सन बाइट का खतरा बना रहता है. सन बाइट से कई बच्चों के बीमार होने की भी सूचना है. गरमी बढ़ने के साथ हीं बरसाती नदी व तालाबों का पानी सूखने लगा है.

साथ हीं भू गर्भीय जल स्तर में भी गिरावट आने से बड़ी संख्या में चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. इससे शहर से लेकर गांवों तक मनुष्य से पशुओं तक वैकल्पिक पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है. इस पर बिजली की अनियमित आपूर्ति ने लोगों की समस्या को और बढ़ा दिया है.

पेयजल के साथ किसानों को पटवन की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. गरमी से बचने के लिए इलेक्ट्रोनिक दुकानों में इन दिनों सबसे अधिक रेफरिजरेटर, कूलर, एयर कंडिशनर, पंखे, इन्वर्टर व बैटरी खरीदनेवाले ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें