नाराज लोगों ने बड़ी पहाड़ी पावर ग्रिड के कर्मी को पीटा
बिहारशरीफ (नालंदा) : शहर के कल्याणपुर मोहल्ले में शनिवार की सुबह पोल पर चढ़कर बिजली लाइन में आयी खराबी को दूर कर रहे विद्युत कंपनी के मिस्त्री महेश्वर प्रसाद की करेंट लगने से मौत हो गयी. शट डाउन लेकर काम कर रहे मानव बल के कार्य करने के दौरान ही बिजली आ गयी, जिसके कारण वह बिजली के पोल पर से नीचे जा गिरा.
इससे नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने पावर ग्रिड के गेट को उखाड़ दिया. इसका विरोध करने पर नाराज लोगों ने ग्रिड के एक कर्मी के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना मिलते लहेरी व बिहार थाने की पुलिस के साथ बिहारशरीफ के बीडीओ मौके पर पहुंचे और नाराज लोगों को समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया.