14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा जिले में 36 घंटे में 15 लोगों की लू से गयी जान

बिहारशरीफ : नालंदा में भी लू कहर बरपा रहा है. पिछले 36 घंटे के दौरान जिले भर में 15 लोगों की लू से मौत की सूचना है. इस हिसाब से देखें तो जिले के बिहारशरीफ प्रखंड में तीन, सिलाव प्रखंड में दो, राजगीर प्रखंड में दो एवं चंडी प्रखंड में दो लोगों की लू से […]

बिहारशरीफ : नालंदा में भी लू कहर बरपा रहा है. पिछले 36 घंटे के दौरान जिले भर में 15 लोगों की लू से मौत की सूचना है. इस हिसाब से देखें तो जिले के बिहारशरीफ प्रखंड में तीन, सिलाव प्रखंड में दो, राजगीर प्रखंड में दो एवं चंडी प्रखंड में दो लोगों की लू से मौत की सूचना है. परिजनों की मानें तो मृतकों की मौत लू से हुई है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अब तक कुल तीन लोगों की लू से मौत की पुष्टि की गयी है. इधर, लू से ग्रस्त लोग निरंतर सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

नालंदा जिले में लू से छह की मौत की पुष्टि : बिहारशरीफ सदर सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तेतरावां में सोहसराय मांझी एवं डुमरावां गांव के खंधे से बरामद 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत लू से हुई है. दोनों का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, राजगीर सीओ मृत्युंजय कुमार ने छबिलापुर थाने के मेयार गांव निवासी 55 वर्षीय नरेश सिंह की मौत लू से होने की पुष्टि की है.
सदर अस्पताल में भर्ती
मंटू कुमार, उम्र 23 वर्ष, रामचंद्रपुर, थाना लहेरी, यमुना प्रसाद, उम्र 77 वर्ष, मगध कॉलोनी, थाना बिहार, राजकुमार रजक, उम्र 42 वर्ष, खंदकपर थाना लहेरी, मो शहाबुद्दीन, उम्र 65 वर्ष, बड़ी दरगाह, थाना लहेरी, वार्ड पार्षद अमरनाथ कुमार, उम्र 42 वर्ष, मोहल्ला शिवपुरी, थाना लहेरी, इशतखार खां, उम्र 48 वर्ष, छज्जू मोहल्ला, थाना बिहार, अर्जुन सिंह, उम्र 60 वर्ष, साकिन नारी, थाना नूरसराय
नोट : इनमें से राजकुमार रजक को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है.
लू से हुई मौत के आंकड़े
सोहराय मांझी, तेतरावां, थाना मानपुर, अज्ञात पुरुष, थाना दीपनगर, दिलीप राम, सिलाव बाजार, थाना सिलाव, किशोरी चौधरी, संगत कुआं, थाना सिलाव, चुन्नी लाल, मोहल्ला व थाना लहेरी, बेचन महतो, नेकपुर, थाना छबिलापुर, नरेश सिंह, मेयार, थाना छबिलापुर, अनार देवी, नवादा, थाना चंडी, शकुंतला देवी, माधोपुर गढ़, थाना चंडी, दशरथ मांझी, गोविंदपुर, थाना नालंदा, कैलू पासवान, लोदीपुर पकड़ीसराय, थाना नालंदा, नरेश मांझी, काजू बिगहा, थाना नालंदा.
प्रशासनिक स्तर पर तीन की मौत की हुई पुष्टि
वार्ड संख्या 22 के पार्षद अमर कुमार भी लू से ग्रस्त
बिहारशरीफ में दो व राजगीर में एक के लू से मौत की पुष्टि
प्रशासनिक स्तर पर तीन की मौत की हुई पुष्टि
वार्ड संख्या 22 के पार्षद अमर कुमार भी लू से ग्रस्त
बिहारशरीफ में दो व राजगीर में एक के लू से मौत की पुष्टि
आज से बारिश की संभावना
मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को भी पारा 41 डिग्री रहने की संभावना है. गुरुवार को बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिससे तापमान में गिरावट आयेगी. शुक्रवार, शनिवार व रविवार को भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिससे लोगों को गर्मी व ऊमस से थोड़ी निजात मिलने की संभावना है.
जिला प्रशासन के आदेश
पूरे जिले में कोई भी निर्माण कार्य चाहे सरकारी हो अथवा गैर सरकारी, जिसमें मजदूर कार्य करते हैं, सुबह 11 बजे से शाम के चार बजे तक कार्य नहीं होगा
मनरेगा योजना अंतर्गत कोई भी कार्य सुबह 10.30 बजे के बाद नहीं होगा. निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नालंदा अपने स्तर से इस संदर्भ में सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश जारी करेंगे
कोई भी सांस्कृतिक अथवा जन समागम का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम के चार बजे तक खुले जगहों में आयोजित नहीं किया जायेगा.
संपूर्ण नालंदा जिले में संचालित निजी कोचिंग संस्थान 22 जून तक पूर्णत: बंद रहेगा. डीइओ एवं संबंधित एसडीओ अपने-अपने क्षेत्र में इसे अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें