बिहारशरीफ/ बेन : ताड़ी बेचने एवं पिलाने के विवाद में हरवे- हथियार से लैस दर्जनभर बदमाशों ने ताड़ी दुकानदार की ईंट पत्थर व लाठी- डंडे से पूरी बेरहमी से पीट- पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान बदमाशों ने वहां अंधाधुंध फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. दरअसल, यह घटना जिले के बेन थाना क्षेत्र के छोटी आंट गांव से सटे एक पुरानी व बंद पड़ी ईंट-भट्ठे के समीप मंगलवार की देर संध्या घटी.
मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के करण बिगहा गांव निवासी 52 वर्षीय किशोरी चौधरी के रूप में की गयी. हादसे की सूचना पाकर दलबल के साथ बेन थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद मौके पर पहुंची और घटना की परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी ली.
उन्होंने बताया कि शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह- संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, बेन थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि मृतक किशोरी के परिजनों ने इस मामले में कुल सात नामजद एवं 10 से 12 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए रवि महतो नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.
शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि उन्होंने गोलीबारी की घटना की पुष्टि नहीं की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल रवि महतो को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
रोजाना की तरह घटना के दिन किशोरी चौधरी बेन थाने के बड़ी आंट के पास ताड़ी बेच रहा था. रवि महतो अपने गुंडों के साथ ताड़ी दुकान पर पहुंचा और वह ताड़ी उतारने के दौरान हुए विवाद को लेकर मार-पीट करने लगा. सभी बदमाशों ने किशोरी चौधरी को ईंट-पत्थर एवं लाठी- डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिर बदमाशों ने वहां अंधाधुंध फायरिंग कर पूरे इलाके को दहला दिया. मृतक किशोरी के पुत्र युगेश्वर चौधरी ने आनन- फानन में ताड़ के पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचायी.
