बिहारशरीफ : जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. इस बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि की प्रखंड वार विवरणी तैयार करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया.
Advertisement
क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सुनिश्चित कराएं अधिकारी
बिहारशरीफ : जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. इस बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि की प्रखंड वार विवरणी तैयार करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया. किसानों द्वारा खेतों में फसल कटने के बाद शेष अवशेष को जला […]
किसानों द्वारा खेतों में फसल कटने के बाद शेष अवशेष को जला दिया जाता है जो कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से अत्यंत घातक साबित हो रहा है. राज्य सरकार भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर है. जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को प्रखंड वार कृषि अवशेष जलाये जाने के संबंध में आंकड़ा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इस संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी तरह की कोताही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिला मत्स्य पदाधिकारी को बंदोबस्ती योग्य सभी जलकरों की अविलंब बंदोबस्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्यपालकों को प्रशिक्षण के लिए अन्य राज्यों का परिभ्रमण कराया जाता है. जिला पदाधिकारी ने मत्स्यपालकों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना के क्रियान्वयन करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशु गणना का कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वहीं सहकारिता विभाग द्वारा फसल सहायता योजना के तहत जिला की 97 पंचायतों में किसानों को लाभ दिया जा रहा है. इन पंचायतों का चयन सांख्यिकी विभाग के क्रॉप कटिंग के आंकड़े के आधार पर किया गया है.
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति द्वारा बताया गया कि एग्रीकल्चर फीडर का कार्य इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. अब तक जिले के 1694 किसानों को एग्रीकल्चर फीडर के माध्यम से कृषि कार्य के लिए नया कनेक्शन दिया गया है.
जिला पदाधिकारी ने सभी इच्छुक किसानों को कनेक्शन देने के लिए विशेष रूप से शिविर लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement