21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांजे को जांच के लिए भेजा फोरेंसिक लैब

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने बरामद एक ट्रक गांजे को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज रहा है. जल्द ही पुलिस एक्सपर्ट की मदद भी लेगी. नशे के गोरखधंधे के बाजार में बरामद गांजे की कीमत करीब एक करोड़ आंका गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गांजा लदे ट्रक के साथ गिरफ्तार चालक, उपचालक एवं […]

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने बरामद एक ट्रक गांजे को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज रहा है. जल्द ही पुलिस एक्सपर्ट की मदद भी लेगी. नशे के गोरखधंधे के बाजार में बरामद गांजे की कीमत करीब एक करोड़ आंका गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गांजा लदे ट्रक के साथ गिरफ्तार चालक, उपचालक एवं ट्रक मालिक से पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं.

गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों का मोबाइल डिटेल इस धंधे से जुड़े माफिया की गर्दन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकता है.एसपी निलेश कुमार ने बताया कि धंधे से जुड़े लोग काफी शातिर हैं. पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक में एक तहखाना बनाया गया था.
इसी तहखाने से गांजे के करीब चार किलो के कुल 78 पैकेट बरामद किया गया है. बरामद गांजे की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है. बेना थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि गांजे की बड़ी खेप को ओड़िशा में ट्रक पर लादा गया था.
इसके लिए ट्रकचालकों को मोटा व मुंहमांगा भाड़ा दिया गया था. उन्होंने बताया कि गांजे की खेप को अथमलगोला में ही उतारे जाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना पर नशे के माफिया के मंसूबे पर पानी फेर दिया.इधर बेना थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गांजा लदे ट्रक के साथ ट्रक के ड्राइवर अंतर्यामी कुमार एवं खलासी मुन्ना सिंह को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें से ड्राइवर अंतर्यामी बाढ़ के अथमलगोला का जबकि खलासी मुन्ना मुजफ्फरपुर का निवासी बताया जा रहा है.
इसी प्रकार तीसरा गिरफ्तार व्यक्ति व ट्रक मालिक अवधेश राय भी खुद को बाढ़ के अथमलगोला का रहनेवाला बता रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस धंधे से जुड़े अन्य लोग भी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel