बिहारशरीफ : चालू गर्मी के मौसम में शहर में भू-जल स्तर निरंतर खिसकता जा रहा है और स्थिति एलार्मिंग हो गयी है. शहर में कहीं-कहीं भू-जल स्तर 150 से लेकर 180 फुट नीचे है. शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थिति थोड़ी नॉर्मल है. मंगला कोल्ड स्टोरेज के पास भू-जल स्तर 110 फुट नीचे है. इसके अलावा मणिराम अखाड़ा के पास भू-जल 130 फुट नीचे है, बड़ी दरगाह के पास 130 फुट, नाला रोड मसानी पर में भू-जल स्तर 130 से 150 फुट नीचे है.
वहीं, पुलपर मुहल्ले में भू-जल 160 से 180 फुट नीचे है. भू-जल स्तर के लगातार खिसकने से शहर के जलापूर्ति केंद्र एक-एक करके पानी उगलना बंद करते जा रहे हैं. नगर निगम द्वारा ऐसे जलापूर्ति केंद्रों में राइजर पाइप जोड़कर पाइप की लंबाई बढ़ाकर फिर से चालू किया जा रहा है. पुराने जलापूर्ति केंद्रों में लगे मोटर की जगह सबमर्सिबल मोटर लगायी जा रही है. वर्तमान समय में शहर में 150 फुट तक ही गहराई वाली एक भी बोरिंग काम नहीं कर रही है. 160 से 170 फुट की गहराई वाली बोरिंग भी अंतिम सांसें गिन रही हैं. इसके कारण नगर निगम के अधिकारियों की परेशानी बढ़ी हुई है.
बोले अधिकारी
भीषण गर्मी में भू-जल स्तर तेजी से खिसक रहा है. पिछले कई वर्षों से पर्याप्त बारिश नहीं होने से पेयजल संकट की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. शहर के कई मोहल्लों में 150 फुट से नीचे पानी चला गया है. भू-जल स्तर के लगातार गिरने से शहर के पुराने जलापूर्ति केंद्रों में राइजर पाइप जोड़कर चलाने की मजबूरी है. नगर निगम द्वारा जहां से भी पेयजल संकट की सूचना मिलती है, टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. शहर के 23 स्थानों पर टैंकर के माध्यम से पानी आपूर्ति की जा रही है.
सौरभ जोरेवाल, नगर आयुक्त
कुछ मोहल्लों में भू-जल का स्तर
मणिराम बाबा : 130 से 140 फुट
नाला रोड मसानी पर : 140 से 150 फुट
पुलपर : 160 से 170 फुट
बड़ी दरगाह : 140 से 150 फुट
मंगला कोल्ड स्टोरेज : 110 से 115 फुट
