बिहारशरीफ : जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के आशा नगर से सटे श्री राम पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी. यह अप्रिय हादसा रविवार की रात्रि 11 बजकर 20 मिनट पर हुआ.
मृतकों की पहचान सोमवार को परिजनों ने सदर अस्पताल आकर की. मृतकों में एक 18 वर्षीय रवीश पटना के मेहंदीगंज थाने के मुर्तुजीगंज मोहल्ला निवासी संतोष कुमार का पुत्र जबकि दूसरा नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र के जनारो गांव निवासी सहदेव साव का 20 वर्षीय पुत्र भानू कुमार था.
घटना के संबंध में सोहसराय थानाध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर नूरसराय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में क्षेत्र के आशा नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने दोनों बाइक सवार युवकों को रौंदते हुए फरार हो गया. इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ सोहसराय थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को बरामद किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक रवीश के मोबाइल पर किसी परिचित ने संपर्क साधा तो दोनों मृत युवकों की पहचान की जा सकी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर दाह- संस्कार के लिए उनलोगों को सौंप दिया.
भानू के बड़े भाई की शादी में आया था रवीश : रवीश के मामा दिलीप कुमार ने बताया कि रवीश अपने दोस्त जनारो गांव निवासी भानू के भाई सुजीत की शादी समारोह में भाग लेने बिहारशरीफ बाबा मणिराम अखाड़ा आया था. शादी के बाद दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर नूरसराय की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान यह हादसा हुआ. बता दें कि मृतक भानू अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. इसी प्रकार पटना निवासी रवीश अपने दो भाइयों एवं एक बहन में दूसरे नंबर पर था. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर, भानू के घर में शादी की खुशी मातम में बदल गया.
