बिहारशरीफ : प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर शुक्रवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों में धावा दल द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 35 दुकानों में छापेमारी की गयी. इस दौरान आठ हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूले गये तथा 22 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग बरामद किया गया. शहर के अंबेर चौराहा, एतवारी बाजार व भरावपर, मछली मंडी की दुकानों को खंगाला गया.
Advertisement
शहर की 35 दुकानों में छापेमारी 22 किलो प्लास्टिक बैग बरामद
बिहारशरीफ : प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर शुक्रवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों में धावा दल द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 35 दुकानों में छापेमारी की गयी. इस दौरान आठ हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूले गये तथा 22 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग बरामद किया गया. शहर के अंबेर चौराहा, एतवारी […]
पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद विक्रेताओं द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग किये जाने की सूचना पर यह छापेमारी की गयी. इस छापेमारी अभियान में उप नगर आयुक्त जयेश कुमार, विनोद कुमार रजक, राजस्व पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, टैक्स कलेक्टर अवधेश पासवान व संजय कुमार मौजूद थे. नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने बताया कि प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर शहर में यह छापेमारी अभियान 18 जून तक लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में नगर निगम द्वारा रोस्टर जारी कर दिया गया है.
कब कहां चलेगा अभियान
उन्होंने बताया कि 08 जून को अस्पताल मोड़ से एतवारी बाजार होते हुए सोहसराय तक, 10 जून को अंबेर मोड़ से नयीसराय मोड़ तक एवं अंबेर मोड़ से नगर निगम कार्यालय होते कुमार सिनेमा तक, 11 जून को अस्पताल चौक से रांची रोड होते हुए पुलपर तक, 13 जून को भरावपर से पोस्ट ऑफिस मोड़ होते हुए पुलपर तक, 14 जून को पुलपर से नालंदा मिष्ठान होते हुए चौक बाजार, कटरा तिराहा मोड़ तक, 15 जून पुलपर से बिचली खंदक होते रेलवे स्टेशन तक एवं 18 जून को एतवारी बाजार होते हुए, सोहसराय होते हुए किसान कॉलेज तक छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement