रणजीत सिंह, बिहारशरीफ : मानव तस्करी के रास्ते देह व्यापार में फंसाने का एक सनसनीखेज मामला महिला थाने में पहुंचा है. थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि इस मामले में आरोपित एक किशोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल जांच प्रभावित होने की आशंका से उन्होंने ज्यादा कुछ बताने से परहेज किया है. लेकिन, उन्होंने संकेत दिया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
आरोपित के कॉल डिटेल से खुलेगा राज : पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लेकर आरोपित किशोरी से पूछताछ की जा रही है. आरोपित के मोबाइल की कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है. आरोपित के देह व्यापार से कनेक्शन की जांच की जा रही है. इस धंधे के मास्टर माइंड रहे एक युवक एवं एक महिला की पहचान की गयी है. लेकिन, वह फरार है.
एक नजर में यूं समझें पूरा मामला
एक सप्ताह पहले छतीसगढ़ के बिलासपुर से एक किशोरी सोहसराय थाने के एक मोहल्ले में अपने मामा के घर आयी थी. किशोरी के पिता पेंटिंग का काम करते हैं. इसी दौरान पीड़िता किशोरी एक अन्य किशोरी के संपर्क में आयी. एक दिन पहले आरोपित किशोरी पीड़िता को लहेरी थाने के रामचंद्रपुर स्थित एक मकान में पार्टी में मौज-मस्ती के बहाने बहला-फुसलाकर ले जा रही थी. पीड़िता के मामी ने बताया कि उनकी भगिनी ने आरोपित किशोरी के मोबाइल से सूचना दी कि वह रामचंद्रपुर में है.
लेकिन, इसी दौरान आरोपित किशोरी उसे रामचंद्रपुर की जगह खंदकपर मौजूद होने की बात कहने के लिए दबाव बना रही थी. मोबाइल पर यह बात सुनते ही पीड़िता के मामी का माथा ठनका और सूचना पाकर वह गंतव्य जगह पहुंच गयी. फिर भगिनी की सूझबूझ व मामी के ऐन मौके पर पहुंच जाने से पीड़िता देह व्यापार के दलदल में फंसने से बच गयी.
