Advertisement
बिहारशरीफ में लेबर कमिश्नर का फर्जी पीए बनकर ठगी करते युवक पकड़ाया
2010 में तत्कालीन डीएम के बीमार पिता के नाम पर की थी बीडीओ से ठगी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के नाम पर अभ्यर्थियों से मांगे थे पांच-पांच हजार रुपये बिहारशरीफ : बिहार थाने की पुलिस ने मंगलवार को श्रम विभाग के कमिश्नर का फर्जी पीए बनकर कुछ लोगों से रुपये की ठगी करते एक युवक को पकड़ […]
2010 में तत्कालीन डीएम के बीमार पिता के नाम पर की थी बीडीओ से ठगी
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के नाम पर अभ्यर्थियों से मांगे थे पांच-पांच हजार रुपये
बिहारशरीफ : बिहार थाने की पुलिस ने मंगलवार को श्रम विभाग के कमिश्नर का फर्जी पीए बनकर कुछ लोगों से रुपये की ठगी करते एक युवक को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी पीए सोहसराय थाने के शृंगार हाट मोहल्ला निवासी बैजू कुमार उर्फ संजय कुमार है.
पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार बैजू ने पहले भी 2010 में नालंदा के तत्कालीन डीएम संजय कुमार अग्रवाल के पिता को बीमार एवं अस्पताल में भर्ती बता कर एकंगरसराय के तत्कालीन बीडीओ से ठगी करते हुए अपने एकाउंट में मोटी राशि जमा करवा ली थी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में बैजू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
टेबुल खर्च के लिए मांगे थे पांच-पांच हजार रुपये
थानाध्यक्ष दीपक ने बताया कि श्रम विभाग के कमिश्नर के फर्जी पीए बैजू की गिरफ्तारी मंगलवार की दोपहर सदर एसडीओ कार्यालय परिसर से की गयी. बैजू ने सदर प्रखंड की मुरौरा पंचायत के मुखियापति त्रिलोकी से खुद को कमिश्नर का पीए बताकर उनके पंचायत में कुछ सुपरवाइजरों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का बायोडाटा मांगा था.
तब मुखियापति ने कुछ अभ्यर्थियों के नाम बैजू को उपलब्ध कराये थे. इसके बाद बैजू ने खुद अभ्यर्थियों के मोबाइल पर संपर्क साधकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की बात कही. प्रक्रिया के पहले बैजू ने अभ्यर्थियों से पांच-पांच हजार रुपये टेबुल खर्च की मांग की थी. इसके बाद अभ्यर्थियों ने इस बात की सूचना मुखियापति को दी, जिसके बाद मुरौरा पंचायत के कुछ लोग फर्जी पीए द्वारा सदर एसडीओ कार्यालय परिसर में बुलावे पर पहुंचे और उसे वहां पुलिस की सहायता से पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement