Advertisement
राशन कार्ड बनाने में हिलसा पीछे जल्द लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश
जिले में अब तक 6065 नये लोगों के बनाये गये राशन कार्ड बिहारशरीफ : जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर लाभुकों को उचित मात्रा व कीमत पर खाद्यान्न मिले. इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रखंड से लेकर जिला स्तर के संबंधित अधिकारियों की है. इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी नियमित अंतराल पर राशन दुकानों का […]
जिले में अब तक 6065 नये लोगों के बनाये गये राशन कार्ड
बिहारशरीफ : जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर लाभुकों को उचित मात्रा व कीमत पर खाद्यान्न मिले. इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रखंड से लेकर जिला स्तर के संबंधित अधिकारियों की है. इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी नियमित अंतराल पर राशन दुकानों का निरीक्षण करें, जिसकी रिपोर्ट जिला तथा विभाग को भेजें.
मंगलवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने हरदेव भवन में आपूर्ति टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जितने अब तक राशन कार्ड बन गये हैं, उनका वितरण भी समय से सुनिश्चित करा लें. समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ कि आरटीपीएस के माध्यम से पूरे जिले में 11396 राशन कार्ड का आवेदन प्राप्त हुआ था. इसमें से 6065 राशन कार्ड बन चुके हैं. बाकी राशन कार्डों के वेरीफिकेशन एवं प्रिंट कराने का कार्य भी जल्द पूरा कर लेने को कहा गया.
हिलसा अनुमंडल में राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदन की संख्या अपेक्षाकृत कम पायी गयी. डीएम ने हिलसा के एसडीओ को निर्देश दिया कि वह इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक पात्र लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उसका उचित वेरिफिकेशन कर राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित कराये.
कालाबाजारी रोकने के लिए चलेगा छापेमारी अभियान : डीलरों की नियुक्ति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में 278 जन वितरण प्रणाली की दुकानों में डीलरों की नियुक्ति होनी है. इस नियुक्ति से संबंधित प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कार्रवाई करने को कहा गया.
एसडीओ से कहा गया कि वह स्वयं एक-एक आपत्ति का निस्तारण करें. यह सुनिश्चित करें कि कहीं से कोई भी लापरवाही न हो. मध्याह्न भोजन किसी विद्यालय में बंद नहीं होना चाहिए. बैठक में राशन कार्डों का आधार से लिंकेज संबंधी कार्यों में भी तेजी लाने को कहा गया.
बैठक में कालाबाजारी रोकने के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों नियमित रूप से छापेमारी करते रहने को कहा गया. मौके पर डीएसओ रविशंकर उरांव, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, अमजद हयात वर्क, प्रभारी डीएमएफसी रामबाबू, अमजद हयात वर्क, डीपीआरओ लालबाबू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement