-राज्यस्तरीय गायत्री देवी मेमोरियल विंटर आइएम ट्रेनिंग कैंप शुरू
मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ व गायत्री देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में राज्यस्तरीय गायत्री देवी मेमोरियल विंटर आइएम शतरंज ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत कंपनीबाग के मुजफ्फरपुर क्लब में हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि गणवंत कुमार मल्लिक व विशिष्ट अतिथि शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक व संघ के अध्यक्ष डॉ विमोहन कुमार व राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनर, इंटरनेशनल मास्टर नीरज मिश्रा के साथ ट्रस्ट के कार्यपालक सचिव संजय श्रीवास्तव व राजीव सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. डॉ विमोहन कुमार ने मुजफ्फरपुर के होनहार खिलाड़ी तेजस शांडिल्य के साथ शतरंज की चाल चलकर कैंप की शुरुआत की. यह ट्रेनिंग 28 फरवरी तक चलेगा. संघ के सचिव राजीव कुमार रंजन ने बताया कि एमडीसीए से संबद्ध प्रतिभागी, जिन्होंने साल 2023-24 में जिलास्तरीय चैंपियनशिप में भागीदारी व टीम में चयनित होकर बिहार राज्यस्तरीय स्पर्धा में भाग लिया हो, उन सभी को नि:शुल्क प्रवेश दिया गया है. इसमें जिले से 18 प्रतिभागियों सहित कुल 40 प्रतिभागियों को ही पहले आयें-पहले पायें के आधार पर प्रवेश मिला. भारत के जाने-माने शतरंज खिलाड़ी सह प्रशिक्षक इंटरनेशनल मास्टर नीरज मिश्र (आइएम) के द्वारा बच्चों को चार दिनों तक शतरंज के बारीकियों का गुण सिखाया जायेगा. इसके बाद 1-2 मार्च को राज्य स्तरीय गायत्री देवी मेमोरियल बिहार राज्य ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता होगी. विजेताओं को 44000 रुपये कैश पुरस्कार मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव राजीव रंजन ने किया. आयोजन में मुख्य रूप से अभिजीत, विजय, मनीष, अभिषेक ने सराहनीय योगदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है