औराई. प्रखंड मुख्यालय से लेकर मकसूदपुर चौक तक निर्माणाधीन नाला निर्माण की मिल रही शिकायतों को लेकर कार्यपालक अभियंता ओमप्रकाश व कनीय पदाधिकारी ने बुधवार को जांच की़ मानक की अनदेखी पाकर संवेदक को फटकार लगायी़ उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं होगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कार्य संतोषप्रद नहीं है, कार्य में सुधार के लिए अपने कनीय अभियंता एवं कर्मी को आदेश दिया गया है़ पीडब्ल्यूडी की सड़क किनारे 1100 मीटर में नाला निर्माण होना है़ नाला निर्माण औराई टावर चौक से होते हुए मकसूदपुर चौक तक जायेगा. कार्यपालक अभियंता निरीक्षण के बाद बताया कि ई. अखिलेश यादव ने आवेदन देकर नाले की ऊंचाई तीन फुट के बदले छह फुट करने की मांग की थी़ प्राक्कलन में सुधार करने पर विचार किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता के साथ सहायक अभियंता राकेश कुमार भी मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

