गोरौल थाना क्षेत्र का रहनेवाला था दोनों बाइक सवार हादसे के बाद लालगंज रोड में ट्रक लेकर भागा चालक कुणाल पॉल्ट्री फार्म, तो धीरज सब्जी का व्यवसाय करता था प्रतिनिधि, कुढ़नी फकुली थाना क्षेत्र के फकुली चौक पर मंगलवार को एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदते हुए लालगंज रोड में भाग निकला. घटना में दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. हादसे की सूचना पर थानाप्रभारी ललन कुमार दलबल के साथ पहुंचे और दोनों युवकों को घटना की जानकारी दी. एक की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी कुणाल सिंह (30) और दूसरा महमदपुर दरिया गांव निवासी धीरज कुमार उर्फ नीरज (25) के रूप में हुई़ बताया जाता है कि कुणाल और धीरज एक बाइक से किसी काम से घर निकला था. फकुली चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. इसके बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा. परिजनों के मुताबिक, कुणाल पॉल्ट्री फार्म चलाता था, जबकि धीरज सब्जी बिक्री का काम करता था. दोनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं. दोनों की शादी भी हाल के वर्षों में हुई थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेज दिया. प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिजन की ओर आवेदन मिलने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. घटनास्थल पर परिजनों चीत्कार से माहौल गमगीन सड़क हादसे में एक साथ दोनों युवकों की मौत सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. कुणाल के पिता वीरचंद सिंह बेटे के शव को देख कलेजा पीटते हुए रोने लगे. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि जल्द घर लौटने की बात कहकर निकला कुणाल का शव कैसे घर आ गया. वहीं धीरज के पिता रामबाबू साह की भी रो-रोकर बुरा हाल था. दोनों के पिता अपने-अपने बेटे को खोने के वियोग में फूट-फूटकर रोते रहे. मौके पर फकुली मुखिया सुनील मंगलम सहित अन्य लोगों ने दोनों के पिता को सांत्वना देकर ढांढस बंधाते रहे. वहीं मृतक धीरज की बहन भी भाई की मौत पर रोती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

