Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा अपनी चाय नहीं पीती और ख्याति इस बारे में पूछती है. मोटी बा इस बात से परेशान होती है कि पराग, रजनी से मिलने गया है. उसे बेचैनी महसूस होती है. ख्याति सोचती है कि किस बात से मोटी बा इतनी ज्यादा परेशान है. दूसरी तरफ अनु और रजनी अपने इवेंट को लेकर प्लान करती है. अनु और रजनी बात करती होती है, तभी वरुण आता है. वरुण, रजनी का बेटा है और उसे देखकर भारती बस देखती रह जाती है. वरुण अपनी मां से कार की चाभी मांगता है. रजनी उसे चाभी दे देती है और गाड़ी ज्यादा तेज नहीं चलाने के लिए कहती है.
रजनी के बारे में सोचकर पराग होगा परेशान
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राजा को पता चलता है कि वह इवेंट में भाग ले रही और वह उसे सपोर्ट करता है. मोटी बा अनुपमा को बेशर्म कहती है कि उसने राही को स्पॉटलाइट पर ला दिया. वह फैसला करती है कि वह पराग से बात करके प्रेम को दोबारा से बिजनेस में लेकर आएगा और राही को पढ़ाई नहीं करने देगी. गौतम ये सुनकर परेशान हो जाता है और उसे पराग को थोड़ा वक्त देने के कहता है. जैसे ही इवेंट शुरू होता है, पराग, रजनी के बारे में सोचने लगता है. ख्याति उससे पूछती है कि वह इतना बेचैन क्यों है. पराग सोचता है कि रजनी उसका अतीत है और वह ऐसे अपने अतीत को वर्तमान में आने नहीं दे सकता.
राही की जान खतरे में
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अनुपमा स्टेज पर वॉक करती है. डांस रानी स्टेज पर आती है और अपने आउटफिट्स को दिखाती है, जो रियूज्ड मैटेरियल से बना होता है. शो स्टॉपर के तौर पर अंत में अनु अपनी बेटी राही को बुलाती है. राही जैसे ही स्टेज पर वॉक करने लगती है, तभी कृतिका अपनी टीम को प्लान पूरा करने के लिए कहती है. एक सजावटी चीज राही के ऊपर गिरने लगती है. अनु खतरा देख लेती है और राही को बचाने के लिए दौड़ती है. तभी वह सजावटी चीज नीचे गिर जाती है. अब देखना होगा कि राही सुरक्षित बच पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें– Anupama Twist: अनुपमा की दोस्त ही बनी उसकी जिंदगी की विलेन, राही को होगा शक, पराग की एक्स गर्लफ्रेंड की वापसी

