ePaper

जावेद- राजू हत्याकांड की जांच के लिए आयेंगे अब नये आइओ, पहले दो का हो चुका है तबादला

11 Aug, 2025 7:57 pm
विज्ञापन
जावेद- राजू हत्याकांड की जांच के लिए आयेंगे अब नये आइओ, पहले दो का हो चुका है तबादला

The first two have been transferred

विज्ञापन

: पहले आइओ बन गये हैं मीनापुर थानेदार, दूसरे का पटना हो गया तबादला : शहर की चर्चित हत्याकांड में पुलिस को अब तक नहीं मिला है कोई सुराग : सिटी एसपी ने पूर्व के आइओ को आधा दर्जन बिंदुओं पर दिया था निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जिला स्कूल गेट पर हुए प्रॉपर्टी डीलर जावेद व राजू हत्याकांड केस की जांच अब नये पदाधिकारी करेंगे. हत्या को तीन माह पूरा होने को है, अब तक दो आइओ का तबादला हो चुका है. पहले आइओ इंस्पेक्टर रामएकबाल प्रसाद को बदल कर मीनापुर थानेदार बनाया गया है. वहीं, दूसरे आइओ इंस्पेक्टर जन्मेजय राय को स्पेशल पोस्टिंग पटना कर दी गयी है. दो दिन पहले वह पटना जाकर योगदान दे दिये है. हालांकि, अब तक वे केस का चार्ज नहीं दिये हैं. नये थानेदार की पोस्टिंग के साथ ही वह केस का चार्ज सौंप देंगे. शहर की चर्चित हत्याकांड में तीन माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. तीन एंगल में पुलिस की जांच की दिशा घूम रही है. कोई प्रॉपर्टी डीलिंग तो कोई जमीन के दाखिल खारिज तो कहीं पुरानी रंजिश में मर्डर किये जाने की चर्चा कर रहा है. अब तक जो दो इंस्पेक्टर केस की जांच किये उनका कहना है कि कई दिशा में जांच जाती है लेकिन, कहीं ठोस सुराग नहीं मिलने से आगे की जांच में परेशानी हो रही है. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बीते माह केस की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने तत्कालीन आइओ को पांच बिंदुओं पर साक्ष्य जुटाने का निर्देश दिया था. अब नये आइओ जब केस का चार्ज लेंगे तो नए सिरे से अनुसंधान किया जाएगा. जानकारी हो कि, जिला स्कूल गेट पर बीते 13 मई की शाम बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर मो. जावेद व उसके साथी राजू साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के समय दोनों चाय पीने के लिये गये थे. इस घटना में मृतक जावेद की पत्नी रितु सिंह के बयान पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसएसपी सुशील कुमार ने हत्याकांड के खुलासे के लिए एसआइटी का गठन किया था. इसके बाद से पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हासिल नहीं हुआ है. इस बीच केस के दो आइओ भी बदल गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
CHANDAN

लेखक के बारे में

By CHANDAN

CHANDAN is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
जावेद- राजू हत्याकांड की जांच के लिए आयेंगे अब नये आइओ, पहले दो का हो चुका है तबादला