मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के सभी हल्का/पंचायत में राजस्व कचहरी भवन बनेगा. राज्य सरकार ने राजस्व कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने और अभिलेखों को सुरक्षित रखने के लिए यह निर्णय लिया है. राजस्व और भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव ने इस संबंध में डीएम को सूचित कर दिया है. दरअसल, कई हल्का कार्यालय जर्जर या किराए के भवनों में चल रहे हैं, जिससे काम में दिक्कत आती है. जर्जर भवनों में अभिलेख सुरक्षित नहीं रहते और उनके नष्ट होने का खतरा बना रहता है. नए भवन बनने से लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी. हालांकि राज्य अंतर्गत सभी राजस्व अभिलेखों को स्कैन कर डिजिटाइजेशन किया जा रहा है, लेकिन फिर भी राजस्व कार्यों के बेहतर संचालन को राजस्व कचहरी भवन का निर्माण कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है