21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ी गंडक नदी की पेटी में देशी शराब बनाने के अड्डे पर छापा

बूढ़ी गंडक नदी की पेटी में देशी शराब बनाने के अड्डे पर छापा

मुजफ्फरपुर. बूढ़ी गंडक नदी में चल रहे अवैध देशी शराब बनाने के अड्डे पर शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर 10 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद किया गया. प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन और सकेत कुमार के नेतृत्व में अहियापुर पुलिस टीम ने तीन घंटे से अधिक समय तक कोल्हुआ पैगंबरपुर नदी की पेटी (किनारे) छापेमारी की.

इस दौरान 20 से अधिक अवैध देशी शराब निर्माण के भट्ठी को ध्वस्त किया गया. करीब एक हजार लीटर तैयार शराब देशी शराब को भी नष्ट किया गया. मौके से एक दर्जन से अधिक ड्राम, बर्तन, गैस सिलिंडर, चूल्हा आदि बरामद किया गया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी तस्कर मौके से भाग निकले थे. बताया जाता है कि तस्कर सुबह और शाम में शराब के निर्माण का काम करते हैं.

अहियापुर थाने के दारोगा मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी किनारे अवैध शराब का निर्माण हो रहा है. इसके आलोक में दोनों प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी है. मौके से बरामद शराब बनाने का कच्चा सामान व स्प्रिट जब्त किया गया है. तस्करों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें