पीएनटी चौक के समीप रविवार को महानगर महिला जदयू की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता महानगर महिला जदयू अध्यक्ष विनते जेहरा ने की. बैठक में महानगर महिला कमेटी को सशक्त और मजबूत बनाने व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. प्रदेश जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री सदस्य जानकी श्रीवास्तव ने कहा कि महिला समाज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गर्व होना चाहिए, जिन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएं चलाकर बिहार का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है. महिला अध्यक्ष विनते जेहरा ने कहा कि महिला संगठन जल्द ही अपने पूर्ण स्वरूप में आकर धरातल पर काम करना शुरू कर देगा. उन्होंने महिलाओं को पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. बैठक में रेखा सोनी, सीमा श्रीवास्तव, कमली देवी, नसरा खातून, कंचन दास, अर्चना कुमारी, ज्योति कुमारी, नसीमा खातून, शैली देवी, मीना देवी, शाहिदा खातून, यास्मीन खातून, सुनीता राय, खुशबू सिंह, बेबी शर्मा, ज्योति शर्मा, सविता श्रीवास्तव, बेबी देवी, शीला देवी, नीलम कुमारी, राखी देवी, रंजू देवी और बिंदु देवी सहित बड़ी संख्या में महिला जदयू कार्यकर्ता मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

