प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा पर कन्हारा हरदास गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक यात्री बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इसमें 24 लोग घायल हो गये़ घटनास्थल पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही़ पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा़ वहीं मौका देख बस चालक और खलासी फरार हो गया. घटना के बाद थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकरी और निजी एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी बोचहां और एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. हादसे में दर्जनभर वृद्ध लोगों के पैर, हाथ, सिर में चोट लगी़ वहीं कई यात्रियों के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गया. डॉ कुमार वागीश, फार्मासिस्ट अरुण कुमार, स्वास्थ्य कर्मी मो जियाउद्दीन ने इलाज के बाद मरीजों को अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया है. बताया गया कि बस पर सवार 40 में से 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये़ बस सवार मधुबनी से सारण जा रहे थे आंख का ऑपरेशन कराने बस पर सवार मधुबनी जिले के फुलपरास थाने के जगतपुर गांव के अवध साह, उमाकांत राय, ब्रह्मपुर बथनाहां के मो रसीद, मो हसमत अली, अनीता देवी, पुनीता देवी सहित दर्जनभर घायलों ने बताया कि वे लोग सारण जिले के मेन रोड पोझी परसा आंख का ऑपरेशन कराने जा रहे थे. गांव के वार्ड सदस्य प्रदीप मिश्रा ने सारण के सोनहो के अरुण कुमार के सहयोग से एक निजी आंख के अस्पताल शिव ज्योति में ऑपरेशन कराने ले जा रहे थे. उन लोगों ने कहा कि 500 रुपये सिर्फ किराया लगेगा. बाकी सभी काम नि:शुल्क किया जायेगा. वहीं 35 से 40 लोगों को जुटा कर मधुबनी से सारण जा रहे थे. इसी बीच दो कार ने ओवरटेक कर डायवर्जन ब्रेकर के पास चमका दे दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. वहीं घायलों में मो रसीद, मो हसमत, इनर देवी, उमाकांत राय, जानकी देवी, रामजन महतो, अघनीया देवी, रास लाल महतो, लक्ष्मी देवी, शिवो देवी, रतनलाल राम, सीता देवी, अनीता देवी, पुनीता देवी, कारो देवी, अरुण कुमार, सिया देवी, शिवा कुमारी, मंटू कुमार राय व इसके तीन वर्षीय पुत्र मयंक राज, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य यात्री शामिल हैं. थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से ज्यादातर लोग बस से अपने घर लौट गये हैं. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

