30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: कांटी राजस्व कर्मचारी को सस्पेंड करने का निर्देश, दाखिल-खारिज में अनियमितता का आरोप

Muzaffarpur News: दाखिल खारिज के काम में अनियमितता पाए जाने पर कांटी प्रखंड के राजस्व कर्मचारी को सस्पेंड करने और इसका प्रभार दूसरे कर्मचारी को देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है. डीएम सुब्रत कुमार सेन बीते दिन विकास कार्यों की समीक्षा करने कांटी प्रखंड पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर…

Audio Book

ऑडियो सुनें

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कांटी प्रखंड का विजिट कर विकास एवं कल्याण की योजनाओं की समीक्षा की. सीओ को आम जन के कार्य में रुचि लेने व समय पर निष्पादन कराने को कहा. अंचल कार्यालय की दाखिल खारिज के कार्य की प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि राजस्व कर्मचारी, बहुआरा पंचायत अजीत कुमार के पास 218 आवेदन 75 दिन से ज्यादा से पेंडिंग है. जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व कर्मचारी को निलंबित करने और इनका प्रभार दूसरे कर्मचारी को देने का निर्देश दिया गया है. 

प्रखंड समन्वयक से मांगा स्पष्टीकरण

प्रखंड समन्वयक अनुपस्थित पाए गए, इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने उनके स्पष्टीकरण करने व एक दिन का वेतन स्थगित करने को कहा. म्यूटेशन के आवेदन को लंबित रखने के मामले में कांटी कस्बा के कर्मचारी से भी स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांटी के निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए. इसे लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण देने और वेतन रोकने का निर्देश दिया. 

मरीजों से भी की मुलाकात

जिलाधिकारी ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने और रोस्टर के अनुरूप डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु सिविल सर्जन को पत्र देने के लिए कहा. केंद्र पर उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से भेंट कर आवश्यक फीडबैक भी लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फरपुर से जुड़ी दूसरी खबर पढ़ें

जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदई गांव में एसटीएफ एवं हथौड़ी पुलिस ने छापेमारी की. भदई पैक्स अध्यक्ष कुणाल कुमार उर्फ अंशु के घर से चार कारतूस एवं एक मैग्जीन बरामद किया गया है. कार्रवाई को लेकर गांव में अफरातफरी का माहौल रहा. पैक्स अध्यक्ष के घर बदमाशों के जुटे होने की सूचना पर कार्रवाई की गयी थी.

ALSO READ: Muzaffarpur News: पैक्स अध्यक्ष के घर से कारतूस और मैगजीन बरामद, बदमाशों के जुटे होने पर पुलिस ने की छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel