33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: जंक्शन पर उमड़ी महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़, टिकट होने के बावजूद भी कई लोगों की छूटी ट्रेन

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की आज भारी भीड़ देखने को मिली. लोग मौनी अमावस्या के मौके पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने जा रहे हैं. इस क्रम में जंक्शन पर इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि टिकट होने के बाद भी कई लोगों की ट्रेन छूट गई. पढ़ें पूरी खबर…

Audio Book

ऑडियो सुनें

Muzaffarpur News: मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भीड़ अनियंत्रित हो गयी. शाम के समय करीब छह बजे मुजफ्फरपुर पहुंची पवन एक्सप्रेस में चढ़ने के लिये जम कर धक्का-मुक्की हुई. जनरल से लेकर स्लीपर के हर गेट पर दो सौ के करीब एक बार में यात्री चढ़ने के लिये भीड़ गये. आरपीएफ व जीआरपी की टीम भीड़ को संभालने में जुटी थी, लेकिन प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर करीब 4 हजार यात्री कुंभ जाने के लिये खड़े थे. गेट पर धक्का-मुक्की होता देख, दर्जनों यात्री एफओबी के पास खड़े हो गये. हालांकि, 9 मिनट रूकने के बाद ट्रेन खुल गयी. दो हजार के करीब यात्री नहीं चढ़ सके. बता दें कि प्रयागराज के लिये काफी अंतराल पर 4 स्पेशल ट्रेन दी गयी है. जिसमें महज दो ट्रेन अब फरवरी में चलना है. इस वजह से नियमित ट्रेन में काफी भीड़ हो रही है.

स्वतंत्रता सेनानी में गेट तक भी नहीं पहुंच पाए यात्री

पवन एक्सप्रेस में नहीं चढ़ने वाले यात्री देर रात आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के इंतजार में बैठ गये. हालांकि शाम के समय कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ और बढ़ गयी. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के प्लेस होने के बाद चढ़ने के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालात यह हो गये कि काफी संख्या में बुजुर्ग श्रद्धालु अधिक भीड़ होने के कारण गेट तक भी नहीं पहुंच पाएं. यही हालात दोपहर के समय बरौनी-गोंदिया व बरौनी-अहमदाबाद में बनी रही.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

50 यात्रियों के टिकट वापसी की हुई प्रक्रिया

सोमवार की रात दो बजे तक यात्रियों ने हंगामा किया. इसमें एसी से लेकर स्लीपर में कन्फर्म टिकट रहने के बावजूद भीड़ और अव्यवस्था के कारण स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में नहीं चढ़ सके. रात के 12 बजे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय कक्ष में यात्रियों ने टिकट वापसी के साथ पैसा वापस करने की मांग करने लगे. इसमें ऑनलाइन टिकट वाले यात्री भी शामिल थे. बाद में स्टेशन अधीक्षक व कॉमर्शियल विभाग के अधिकारियों द्वारा करीब 50 यात्रियों के टिकट वापसी के साथ राशि वापस किये जाने की व्यवस्था की गयी. इस दौरान देर रात से लेकर सुबह में लिच्छवी एक्सप्रेस तक जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार क्राउड मैनेजमेंट में जुटे थे.

ALSO READ: Muzaffarpur News: अब फर्जी ऑफर लेटर देकर स्टूडेंट्स से ठगी कर रहे अपराधी, AICTE ने जारी किया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel