28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: 2.48 करोड़ से सजेगा घिरनी पोखर, शहर में जाम से निपटने को भी बना जबरदस्त प्लान

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सबसे बड़ी सब्जी मंडी घिरनी पोखर के कायाकल्प का रास्ता साफ हो गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने 2.48 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. साथ ही शहर में लग रहे भीषण जाम से निपटने के लिए भी बड़े कदम उठाए गए हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Audio Book

ऑडियो सुनें

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले का कायाकल्प हो रहा है. कई धरोरहों का जिर्णोद्धार किया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के जवाहरलाल रोड स्थित शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी घिरनी पोखर के कायाकल्प का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग ने 2.48 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए फर्स्ट फेज में 74 लाख रुपये का आवंटन भी कर दिया है. जल जीवन हरियाली अभियान योजना के तहत वार्ड नंबर 23 स्थित घिरनी पोखर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य होगा. सरकार ने यह फैसला तेजी से गिर रहे भू-जल स्तर को लेकर लिया है. ताकि, शहर के बीचों-बीच घिरनी पोखर का सौंदर्यीकरण होने से भू-जल स्तर काफी हद तक ठीक होगा. 

लंबे समय से उठता रहा है यह मुद्दा

जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्रमुख जल स्रोत, पोखर आदि का सौंदर्यीकरण किया जाना है. इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू की गई है. लंबे समय से शहर के बीचों-बीच स्थित इस पोखर के जीर्णोद्धार का मुद्दा उठता रहा है. यहां बहुत बड़ी थोक सब्जी मंडी बस चुकी है. सुबह-सुबह बड़ी संख्या में लोग यहां मंडी सब्जी व फल की खरीदारी करने आते हैं. वर्तमान में पोखर के पास बहुत अतिक्रमण हो चुका है. अतिक्रमणकारियों द्वारा पोखर के बहुत हिस्से को कचरे से भर दिया गया है. आसपास के मोहल्ले का गंदा पानी भी बहता रहा है.

जाम की समस्या होगी दूर 

दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनीबाग रोड पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद अतिक्रमण हटा दिया गया है. अब इस सड़क के दोनों किनारों पर गाड़ियों की पार्किंग होगी. कोर्ट परिसर के वाहन भी यहीं पार्क किए जायेंगे, जिससे कोर्ट परिसर जाम मुक्त रहेगा. नगर निगम ने पुलिस को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दोबारा अतिक्रमण न हो और सड़क के दोनों तरफ अधिवक्ताओं और अन्य लोगों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जाए. यह कदम शहर में पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा.

ALSO READ: CM Nitish Gift: बिहार में चुनाव से पहले नौकरियों की बौछार, इस विभाग में 3943 पदों पर भर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel