मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र की एक स्नातक छात्रा साइबर ठगी का शिकार हो गयी. ठग ने 30 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट में रख उसके खाते से 8 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिये. पीड़ित छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक महिला से बातचीत शुरू हुई थी. बातचीत के दौरान महिला ने उसकी कुछ निजी तस्वीरें हासिल कर लीं. इसके बाद महिला ने तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी. पैसे देने का दबाव बनाया. डर के कारण छात्रा ने हामी भर दी. महिला ने उसे एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप से पैसे भेजने को कहा. जैसे ही छात्रा ने ऐप खोला, ठग ने रिमोट एक्सेस से मोबाइल का कंट्रोल ले लिया. इसके बाद 30 मिनट तक छात्रा का मोबाइल अपने कंट्रोल में रखा. खाते से 8 हजार रुपये निकाल लिए. पैसे निकालने के बाद ठग ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो तस्वीरें वायरल कर देगा. डर के कारण छात्रा ने शुरुआत में किसी को कुछ नहीं बताय. बाद में हिम्मत कर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है