मुजफ्फरपुर. कुढ़नी प्रखंड में सौ बेड का ईएसआईसी (इम्पलाइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) अस्पताल खुलेगा. प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग पटना और कर्मचारी राज्य बीमा निगम, नई दिल्ली के द्वारा इसके लिए 5.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने को कहा था. इसकी कॉपी भी प्रस्ताव के साथ नहीं मिली. आयुक्त के सचिव ने कहा कि डीएम के द्वारा पांच एकड़ भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव भेजा गया था. जबकि प्रधान सचिव के अर्द्ध सरकारी पत्र के द्वारा 5.5 एकड़ भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है. इन दोनों में अंतर पाया गया है. त्रुटियों को दूर करते हुए संपूर्ण अभिलेखों के साथ उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गयी है, पिछले दिनों जिलाधिकारी की ओर से आयुक्त के पास भूमि हस्तांतरण को लेकर प्रस्ताव भी भेजा गया था, लेकिन इसमें त्रुटि होने पर इसे वापस कर दिया गया है. आयुक्त के सचिव ने इसका विस्तृत रूप से जिक्र करते हुए इसे वापस करते हुए इसे सुधार कर फिर से भेजने का अनुरोध किया है. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. बताया गया कि इस प्रस्ताव में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली का अर्द्ध सरकारी पत्र की कापी संलग्न नहीं है. जिसके द्वारा सौ बेड के अस्पताल की स्थापना के लिए पांच एकड़ भूमि का सीमांकन अथवा आवंटन करने का अनुरोध किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

