12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : चाेरी की बाइक के 30 लाख के पार्ट्स बरामद, दो चोर गिरफ्तार

Muzaffarpur : चाेरी की बाइक के 30 लाख के पार्ट्स बरामद, दो चोर गिरफ्तार

प्रतिनिधि, कुढ़नी कुढ़नी थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में स्थित एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान व उसके गोदाम से पुलिस ने 30 लाख पार्ट्स बरामद किया है़ दुकानदार सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ इसकी जानकारी कुढ़नी थाने पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि गुदरी बाजार स्थित एक मार्केट में नितिन ट्रेडर्स नामक बाइक रिपेयरिंग की दुकान है़ इसकी आड़ में तीन-चार वर्षों चोरी की बाइक व पार्ट्स के बेचने का काम किया जा रहा था़ इसकी सूचना मिलने पर कुढ़नी एसडीपीओ एसी ज्ञानी, कुढ़नी थानाध्यक्ष पुनीत कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार की रात बाइक रिपेयरिंग दुकान की घेराबंदी कर छापेमारी की. करीब चार घंटे तक चली कार्रवाई में पुलिस को बाइक रिपेयरिंग दुकान के पीछे स्थित गोदाम मिला, जिसके अंदर चोरी की बाइक के काटे गये विभिन्न पार्ट्स भारी मात्रा में मिले. पुलिस ने नितिन ट्रेडर्स नामक बाइक रिपेयरिंग दुकान व उसके संचालक कुढ़नी के चन्द्रहट्टी निवासी नितिन कुमार को भी गिरफ्तार किया है. नितिन की निशानदेही पर करजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर निवासी दूसरे आरोपी अबोध कुमार को भी धर दबोचा है. बताया कि अबोध की मुलाकात तब हुई, जब एक बाइक चोर ने नितिन से मिलाया था़ पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ एसी ज्ञानी, कुढ़नी थानाध्यक्ष पुनीत कुमार भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel