एम 31
मुजफ्फरपुर.
गतका फेडरेशन आफ इंडिया के तत्त्वावधान में मोहाली में संपन्न हुई नौवीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में बिहार टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उसे तीन गोल्ड व 20 कांस्य पदक मिले हैं. मुजफ्फरपुर के सीनियर गतका खिलाड़ी विशाल व निभा ने कांस्य पदक जीता. दोनों जिले के पहले महिला पुरुष पदक विजेता खिलाड़ी बने. राज्य गतका सचिव भोला थापा, जिला के तकनीकी निदेशक कुंदन राज, सचिव सनातन राज ने बताया कि मार्शलआर्ट पर आधारित यह भारतीय खेल है जो पंजाब व हरियाणा से शुरू होकर पूरे भारत में फैल चुका है. डीएसओ राजेन्द्र कुमार, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक संजय, सौरव, ओमप्रकाश आदि ने बधायी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

