Bihar News: मुजफ्फरपुर में RTE(शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत निजी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा का अवसर देने के लिए सरकार ने यह पहल की है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पहली कक्षा में प्रवेश के इच्छुक बच्चों को 10 अप्रैल तक ज्ञानदीप पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा.
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, 25 मार्च से 10 अप्रैल तक पंजीकरण, 26 मार्च से 12 अप्रैल तक दस्तावेजों का सत्यापन और 15 अप्रैल को ऑनलाइन स्कूल आवंटन किया जाएगा. इसके बाद 16 से 25 अप्रैल के बीच चयनित बच्चों का नामांकन संबंधित स्कूलों में किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
अभिभावकों को ज्ञानदीप पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण कराना होगा. फॉर्म भरने के दौरान माता-पिता का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से सत्यापित किया जाएगा, जबकि बच्चे के आधार कार्ड का सत्यापन वैकल्पिक रहेगा. पंजीकरण के बाद छात्रों को यूजर ID मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी, जिससे वे आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकें.
किन्हें मिलेगा लाभ?
सर्व शिक्षा अभियान के DPO सुजीत कुमार दास के अनुसार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के वे बच्चे, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, अन्य जातियों के वे बच्चे भी पात्र होंगे, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम है.
क्या हैं आवश्यक दस्तावेज?
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- माता-पिता/अभिभावक का आधार कार्ड
- बच्चे का आधार कार्ड
- रंगीन फोटो
कौन से बच्चे कर सकते हैं आवेदन?
इस योजना के तहत वे बच्चे पात्र होंगे, जिनकी उम्र 1 अप्रैल 2025 तक छह साल से अधिक होगी और जिनका जन्म 2 अप्रैल 2018 से 1 अप्रैल 2019 के बीच हुआ है.
ये भी पढ़े: हनी सिंह के गाने को लेकर बढ़ा विवाद, नीतू चंद्रा की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई
सरकार की इस पहल से हजारों गरीब और वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा. अभिभावकों को समय पर पंजीकरण कराने की सलाह दी गई है, ताकि वे इस अवसर का लाभ उठा सकें.