शर्मसार हुई मानवता
कचरे के ढेर में नवजात का पड़ा हुआ था शव
शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है. शहर में एक नवजात का शव कचरे के ढेर में फेंक दिया गया. नवजात के शव को कुत्ते नोंच कर चबा रहे थे, वहीं कुछ लोग कुत्तों को भगाने की बजाय इसका वीडियो बनाने में मशगूल थे. सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. मेडिकल थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया है. एफआइआर भी दर्ज कर ली है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
एसकेएमसीएच के गेट नंबर तीन के पास कचरे के ढेर में एक नवजात का शव फेंका हुआ मिला.कुत्ते नोंच-नोंच कर उसका सिर व पैर पूरी तरह खा चुके थे. इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोग वीडियो बना रहे थे. लोगों के अनुसार कुत्ते घंटों शव को नोचते रहे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन व एसकेएमसीएच ओपी ने कुत्तों को भगाना उचित नहीं समझा. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार उन्हें देर शाम तक इसकी सूचना नहीं मिली. यह तब है जब दिन के 12 बजे से शाम तक वहां भीड़ लगी रही. कुत्ते शव को नोचते रहे.आशंका हैं कि किसी प्रसूता के परिजन ने जन्म के बाद मृत नवजात को दफनाने के बदले फेंक दिया. मौजूद लोगों को नहीं पता था कि वहां पर शव कब फेंका गया. शाम चार बजे के करीब एक व्यक्ति ने देखा तो अन्य मरीज व परिजनों को बताया. इसके बाद भीड़ लग गयी. लोगों का कहना था कि एसकेएमसीएच गेट तीन के पास कूड़े का ढेर लगा है. वहीं एक बच्चे का शव पड़ा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है