वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ठंड बढ़ने के साथ ही सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसका असर मॉडल अस्पताल की ओपीडी पर भी दिखाई दे रहा है, जहां रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को भी स्थिति सामान्य से अधिक खराब रही. मरीजों की लंबी कतार के बीच अचानक पर्ची काटने का काम बंद हो गया. कर्मचारियों ने मरीजों को बताया कि लिंक फेल हो गया है. इस घोषणा के बाद मरीज और परिजन भड़क उठे और काउंटर पर हंगामा शुरू कर दिया. कुछ लोग काउंटर पर चढ़ गए और आरोप लगाया कि हर दिन भीड़ बढ़ते ही लिंक फेल हो जाता है. मरीजों का कहना था कि लगभग हर आधे घंटे पर सिस्टम बंद हो जाता है, जिससे उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, जबकि वे पहले से ही बीमारी से परेशान हैं. पर्ची काउंटर पर भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि मरीज आपस में धक्का-मुक्की और बहस करने लगे. स्थिति बिगड़ने पर काउंटर पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने समझाकर लोगों को शांत कराया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक पर्ची कटनी पूरी तरह बाधित रही. गार्ड की ओर से लाइन में लगकर पर्ची कटाने की अपील करने पर भी मरीजों ने नाराजगी जताई. उनका कहना था कि गार्ड की लापरवाही से कई लोग बीच में घुसकर पर्ची कटवा लेते हैं, जिससे लाइन और लंबी हो जाती है और पीछे खड़े मरीज परेशान होते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

