वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी स्थित एक होटल के कमरे में शनिवार को संदिग्ध स्थिति में एक ठेकेदार का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. आसपास के लोग होटल में जुटने लगे. शव मिलने की सूचना के बाद होटल के स्टाफ में अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद होटल मालिक ने पुलिस और उनके परिजनों को सूचना दी. होटल में दर्ज जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआंहा निवासी अवध नारायण प्रसाद (51 वर्ष) के रूप में हुई है. अवध नारायण गुजरात के सूरत में भवन बनाने में ठेकेदारी करते थे. उन्होंने 23 अप्रैल को इमलीचट्टी स्थित होटल में इलाज कराने के नाम पर कमरा बुक कराया था. इसके बाद शनिवार को उनका शव बरामद किया गया.
अवध नारायण की मौत की सूचना पर पहुंचे उनके परिजनों ने बताया कि वे गुजरात में ही रहते थे. उनका यहां किसी से विवाद नहीं था. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. इसी को लेकर मुजफ्फरपुर में वे इलाज कराने आये थे. परिजनों को उन्होंने यह सूचना दी थी. शनिवार को अचानक उनकी मौत की सूचना होटल संचालक की ओर से दी गयी. मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सूचना मिलने के बाद परिजन जैसे-जैसे होटल पहुंचे. यहां अवध को कमरे में बेड पर पड़ा पाया. इधर, ब्रह्मपुरा पुलिस का कहना है कि होटल संचालक ने उन्हें सूचना दी थी कि तीन-चार दिनों से होटल में ठहरे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पाया गया कि कमरे में शव पड़ा हुआ था. मृतक का शरीर नीला पड़ गया था. इसके बाद फाॅरेंसिक टीम को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्राकृतिक मौत का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम और फारेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के मूल कारण का पता चल सकेगा. पुलिस ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला जा रहा है. शव को देखकर यह लग रहा है कि अवध नारायण की मौत शुक्रवार की रात में ही हो गयी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है