22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ लाख महिलाओं तक पहुंचेगा मुख्यमंत्री का संदेश पत्र

Chief Minister's message letter will reach

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री का संदेश पत्र जिले के आठ लाख महिलाओं तक पहुंचना है, इसके लिए जीविका ने मुहिम शुरू कर दी है. महिला संवाद के द्वारा अब तक सवा लाख लोगों तक मुख्यमंत्री का संदेश पहुंच चुका है. गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों में 29 महिला संवाद रथ के माध्यम से सभी प्रखंडों के ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. यह कार्यक्रम 16 जून तक संचालित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम संगठनों में महिला संवाद रथ के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को वीडियो और लीफलेट के माध्यम से दिखाया जा रहा है. प्रत्येक कार्यक्रम समय 2 घंटे का होता जिसमें 45 45 मिनट वीडियो दिखाया जाता है. इसमें आरक्षण के तहत सरकारी योजनाओं, साइकिल, पोशाक योजना, जीविका, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि के बारे में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से दिखाया जा रहा है, ताकि ग्रामीण स्तर पर रह रहे लोग अलग-अलग योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सके. इसके साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का लीफलेट भी उपस्थित महिलाओं को दिया जा रहा है, जिसके माध्यम से वह योजना का लाभ उठा सके. 45 मिनट वीडियो के साथ ही 45 मिनट में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित दीदियों द्वारा अपना मंतव्य रखा जाता है कि किस प्रकार सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में खुशियां आयी. इसके बाद कार्यक्रम में सम्मिलित महिलाओं से उनके क्षेत्र से संबंधित आकांक्षाएं ली जा रही है. इसमें स्थानीय आकांक्षा के साथ नीतिगत आकांक्षाओं को भी प्रतिवेदित करवाया जा रहा है. साथ ही ऐप पर उन आकांक्षाओं को दस्तावेजीकरण किया जा रहा है. महिलाओं द्वारा सरकार प्रायोजित योजनाओं से संबंधित मांग, सार्वजनिक/सामूहिक संपत्ति एवं संसाधन के निर्माण, विकास एवं मरम्मती संबंधित मांग, सार्वजनिक सेवा की गुणवत्ता संबंधी मांग, आजीविका स्वरोजगार संबंधी मांग, समाज सुधार संबंधी मुद्दे, जीविका से जुड़ी नयी आकांक्षाएं एवं नीतिगत सुधार से संबंधित योजनाओं की मांग की जा रही है. सरकार द्वारा आयोजित इस महिला संवाद कार्यक्रम में महिला के साथ पुरुष भी बढ़ चढ कर हिस्सा ले रही है. इस संवाद कार्यक्रम में 12 हज़ार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel