-तीन अप्रैल से स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में कई केंद्रों पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थी आवंटित
मुजफ्फरपुर.
तीन अप्रैल से स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हाे रही है, जिसके लिए कई केंद्राें पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थी आवंटित किये गये हैं. केंद्राधीक्षकाें ने इसकी जानकारी परीक्षा विभाग काे दी है. ऐसे में अब बीआरएबीयू की ओर से स्नातक की अगली परीक्षा के लिए केंद्र बनाने से पहले काॅलेजाें का फिजिकल वेरिफिकेशन कराया जायेगा. जिस काॅलेज की जितनी क्षमता हाेगी, उसी के आधार पर परीक्षार्थी आवंटित किये जायेंगे. इसमें काॅलेज के भवन व इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाओं काे देखा जायेगा. अभी विवि में पुराने रिकाॅर्ड के अनुसार ही केंद्र बनाये जाते हैं. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल ने बताया कि कुछ केंद्राधीक्षकाें ने अधिक परीक्षार्थी आवंटित हाेने की शिकायत की है. अभी समय कम है. ऐसे में परीक्षा में सहयाेग का अनुराेध किया गया है. वहीं, अगली परीक्षा कराने से पहले वे काॅलेजाें का फिजिकल वेरिफिकेशन कराने के बाद केंद्र निर्धारण करेंगे.पिछले दो साल में करीब डेढ़ लाख एडमिशन
स्नातक में परीक्षार्थियाें की संख्या बढ़ने के बाद कई काॅलेजाें में क्षमता से अधिक परीक्षार्थी आवंटित किए जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चार वर्षीय काेर्स में पिछले दाे साल करीब डेढ़ लाख एडमिशन हुआ है. परीक्षार्थियाें की संख्या अधिक हाेने के बाद केंद्राें की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. बताया जा रहा है कि विवि की ओर से कभी काॅलेजाें की क्षमता का आकलन नहीं किया गया. जब केंद्राें पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थी आवंटित कर दिए जाते हैं, ताे किसी तरह से परीक्षा का संचालन हाेता है. दरअसल, परीक्षा के एक-दाे दिन पहले तक परीक्षा फाॅर्म भरवाया जाता है. ऐसे में विवि के अधिकारी भी अंतिम समय पर तय नहीं कर पाते कि कुल कितने परीक्षार्थी हाेंगे. अंतिम समय में जिनका फाॅर्म भरा जाता है, उन्हें काॅलेज के आधार पर ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है. फिर जैसे-तैसे परीक्षा भी हाे जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है