ePaper

Bihar Train News: बिहार से विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

7 Nov, 2025 9:04 am
विज्ञापन
Special trains will run for various cities from Bihar

सांकेतिक तस्वीर

Bihar Train News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद मुजफ्फरपुर से यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इस कड़ी में मुजफ्फरपुर से ऋषिकेश, हुबली, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

विज्ञापन

Bihar Train News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद शुक्रवार से यात्री विभिन्न राज्यों के लिए रवाना होंगे. इन यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर रेलमंडल की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. इस कड़ी में मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न स्टेशनों से कई सारी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

ऋषिकेश के लिए ट्रेन

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 04313 योगनगरी ऋषिकेश के लिए एक ट्रेन दोपहर दो बजे खुलेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, गोंडा के रास्ते ऋषिकेश तक जाएगी. इसमें एसी-टू, थ्री के अलावा जनरल कोच की भी व्यवस्था है.

मुजफ्फरपुर से हुबली

वहीं, दूसरी ट्रेन 05543 मुजफ्फरपुर से हुबली के लिए 12:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन मोतिहारी रूट से चलेगी. इसमें एसी-टू, थ्री, स्लीपर के साथ जनरल कोच की भी व्यवस्था है. इसके अलावा 06262 मुजफ्फरपुर से बेंगलुरु कैंट के लिए 23:45 बजे चलेगी और यह ट्रेन हाजीपुर, पटना के रास्ते चलेगी. इस ट्रेन में सभी श्रेणी के कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार दिल्ली

इसके अलावा, 05501 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार दिल्ली 7:55 बजे रवाना होगी. ये चारों ट्रेनें शुक्रवार को यहां से पाटलिपुत्र, दानापुर, डीडीयू के रास्ते चलेंगी. 05219 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार दिल्ली, दोपहर 13:30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन भी शनिवार को पाटलिपुत्र, दानापुर, डीडीयू के रास्ते जाएगी. इसके अलावा 05283 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार दिल्ली के मोतिहारी रूट से चलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सहरसा से चलेगी लोकमान्य तिलक

जानकारी के अनुसार यह ट्रेन सुबह 6:30 बजे खुलेगी और मोतिहारी रूट से शनिवार को जाएगी. वहीं, 05503 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार दिल्ली के लिए सुबह 7:55 बजे चलेगी. यह ट्रेन शनिवार को पाटलिपुत्र, दानापुर, डीडीयू के रास्ते जाएगी. लोकमान्य तिलक ट्रेन सहरसा से शुक्रवार को 17:45 बजे खुलेगी और यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर होकर चलेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: बिहार से इस शहर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इसमें बिना रिजर्वेशन कर सकते हैं सफर

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें