ePaper

Bihar Train News: बिहार से इस शहर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इसमें बिना रिजर्वेशन कर सकते हैं सफर

6 Nov, 2025 4:13 pm
विज्ञापन
A special train will run from Bihar to this city

सांकेतिक तस्वीर

Bihar Train News: छठ महापर्व और पहले चरण के मतदान के बाद मुंबई जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुंबई के लिए रेलवे भागलपुर से स्‍पेशल ट्रेन चला रहा है. इस ट्रेन में आप बिना रिजर्वेशन सफर कर सकते हैं.

विज्ञापन

Bihar Train News: छठ पूजा और पहले चरण के मतदान के बाद मुंबई की ओर जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुंबई के लिए रेलवे भागलपुर से स्‍पेशल ट्रेन चला रहा है. इस ट्रेन में आप बिना रिजर्वेशन सफर कर सकते हैं.

रेलवे का शेड्यूल जारी

रेलवे की तरफ से इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस कड़ी में लोकमान्य तिलक और एसएमवीबी बेंगलुरु के लिए चलाई जाएगी. यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए, पूर्व रेलवे ने भागलपुर से लोकमान्य तिलक और एसएमवीबी बेंगलुरु के लिए अनारक्षित एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

भागलपुर-लोकमान्य तिलक

03401 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एकतरफा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर को भागलपुर से सुबह 05:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17:20 बजे लोकमान्य तिलक पहुंच जाएगी. यह ट्रेन रास्ते में सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर और कजरा स्टेशनों पर ठहरेगी.

भागलपुर-एसएमवीबी बेंगलुरु

03403 भागलपुर-एसएमवीबी बेंगलुरु एकतरफा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर को भागलपुर से 22:30 बजे चलेगी और तीसरे दिन 22:30 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु पहुंच जाएगी. यह ट्रेन रास्ते में सुल्तानगंज, जमालपुर, धरहरा और अभयपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्‍टेशनों के दोनों ओर फेंसिंग

जानकारी के मुताबिक, पूर्व रेलवे का सीलदा मंडल ट्रैक पर चढ़ने की आदत को हमेशा के लिए खत्म करने की तैयारी कर रहा है. स्टेशनों के दोनों ओर लोहे की फेंसिंग और प्लेटफॉर्म के किनारे मजबूत बैरियर लगाए जा रहे हैं. इससे किसी यात्री की शॉर्टकट के चक्कर में जान नहीं जाएगी. यह काम सबसे पहले जादवपुर स्टेशन पर पूरा हो गया है. पंद्रह दिनों के अंदर मंडल के बीस बड़े स्टेशनों पर यही दीवार खड़ी हो जाएगी. फुट ओवर ब्रिज, सब-वे और गेट एकमात्र रास्ता होंगे.

इसे भी पढ़ें: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार के इस स्टेशन से चलेंगी सात स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें