13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आचरण ही बनेगी पहचान, कक्षाओं में नियमित रहें उपस्थित

Be regular in attending classes

: रामेश्वर कॉलेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामेश्वर महाविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि टीपीएस कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक व रंगकर्मी प्रो.जावेद अख्तर खां थे. उन्होंने कहा कि आग से सभ्यता का विकास हुआ और भाषा जब सामने आयी तब संस्कृति का निर्माण हुआ. जिस संस्कृति की हम बात करते हैं वह शिक्षा से है. अगर भाषा का सामान्य स्तर भी न हो तो जो कुछ भी कहा जा रहा है वह ग्रहण नहीं कर पाएंगे. कहा कि जब आप कॉलेज में आ गए मतलब स्वायत्त या स्वाधीन इलाके में आ गये. ज्ञान की स्वायत्तता को समझना होगा. कहा कि हम एआइ के युग में आ गए हैं. इतनी सूचनाएं आ रही है कि हम उसे प्रोसेस नहीं कर पा रहे हैं. वर्तमान में जिसके पास जितना ज्यादा डेटा है, वह उतना पावरफुल है. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.श्यामल किशोर ने कहा कि आपका आचरण ही आपकी पहचान बनेगी. उन्होंने छात्रों से स्पष्ट कहा कि नियमित कक्षाओं अवश्य आएं. उपस्थित कम होने पर अभिभावकों को इसकी जानकारी दी जाएगी और परीक्षा फॉर्म भरने से रोका जाएगा.एनसीसी व एनएसएस से जुड़ें. स्वागत भाषण दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.रजनी रंजन ने किया. डॉ धीरज कुमार ने नई शिक्षा नीति के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. संचालन डॉ उपेंद्र प्रसाद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्राचार्य प्रो.ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने किया. मौके पर डॉ शारदानंद सहनी, डॉ उमेश कुमार शुक्ला, डॉ महजबीन परवीन, डॉ सुमित्रा कुमारी, डॉ बादल कुमार, डॉ वसीम रेजा, डॉ रणवीर कुमार, डॉ मीरा कुमारी, डॉ अभिनय कुमार, डॉ चिन्मय प्रकाश समेत अन्य कॉलेज के अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel