मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थानांतर्गत गोरीगावां गांव के दियर इलाके से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों को आज एक एके 56 राइफल के साथ धर दबोचा. वरीय पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार माओवादियों में एक की पहचान अमित सहनी उर्फ कमलेश जी के रूप में हुई है, जबकि बाकी अन्य के बारे में पता लगाया जा रहा है.
अमित सहनी सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र का निवासी है जो कि भाकपा माओवादी संगठन के उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमेटी और सारण जोन का स्वयंभू कमांडर है. अमित के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती आदि दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से एक एके 56 राइफल, एके 56 राइफल का एक मैगजीन, 50 कारतूस तथा नक्सली वर्दी बरामद की है.