11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 दिसंबर से बिहार के इस शहर में लागू होगा नया ट्रैफिक नियम, तय रूट से चलेंगे ऑटो, जोन में बंटेगा शहर

Bihar Traffic New Rule: मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, फॉगिंग, एंटी-लार्वा, कचरा प्रबंधन और लेकफ्रंट विकास को बेहतर बनाने के लिए व्यापक समीक्षा की. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी निकायों को 20 दिसंबर तक सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने और नागरिक सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए.

Bihar Traffic New Rule: मुजफ्फरपुर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित करने को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस में बैठक की जिसमें नगर निकाय के कार्य की समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, फॉगिंग, एंटी-लार्वा, हाई मास्ट लाइट, नल का जल, आवास योजनाएं, शहरी विकास परियोजनाएं, कचरा प्रबंधन और लेकफ्रंट विकास को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. बैठक में 20 दिसंबर से शहर में लागू करने का निर्णय लिया गया.

ट्रैफिक का नया नियम पालन कराने को कमेटी गठित

मुजफ्फरपुर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा की अव्यवस्थित पार्किंग तथा बीच सड़क पर रुकने की समस्या को दूर करने हेतु डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया है. अध्यक्षता नगर आयुक्त करेंगे.

कमेटी सदस्यों में सिटी एसपी, डीटीओ, एसडीओ पूर्वी, डीएसपी ट्रैफिक, एसडीपीओ शहरी वन व टू शामिल हैं. टीम का दायित्व ऑटो का रूट तय कर उसे लागू करना है. कलर कोडिंग के आधार रूट को व्यवस्थित करने, वेंडिंग जोन को चिह्नित कर पहचान पत्र जारी करने, पिक एंड ड्रॉप के लिए 20 चयनित स्थान को सक्रिय करेंगे.

बैठक में बताया गया कि 20 दिसंबर तक जोनिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा. सभी रूटों को फंक्शनल कर दिया जाएगा. इससे प्रमुख चौक-चौराहे कल्याणी, चंदवारा, सरैयागंज, मिठनपुरा, मोतीझील पर अनियंत्रित पार्किंग और जाम की समस्या से राहत मिलेगी. डीएम ने एसडीएम और डीटीओ को प्रतिदिन बैठक कर निर्णयों को तेजी से लागू करने का निर्देश दिया है.

नया ट्रैफिक प्लान

ऑटो और ई-रिक्शा निर्धारित स्थानों पर ही रुकेंगे. दुकानों के सामने अवरोध कम होंगे. मुख्य बाजारों में पैदल यात्रियों को राहत सड़क की प्रभावी चौड़ाई बढ़ेगी. एंबुलेंस जैसी आपात सेवाएं सुचारु रूप से चल सकेंगी. अवैध ठेलों और अनियमित पार्किंग पर नियंत्रण होगा.

हर वार्ड में साफ-सफाई पर जोर

समीक्षा बैठक में डीएम ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर वार्ड में अलग-अलग सफाई टीम गठित कर जिम्मेदारियों को तय किया जाए. प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट और हाइमास्ट लाइट का नियमित निरीक्षण हो. खराब लाइटों की मरम्मत तुरंत की जाए, ताकि रात में कोई क्षेत्र अंधेरे में न रहे.

डीएम ने फॉगिंग और एंटी-लार्वा गतिविधियों को अभियान के रूप में जारी रखने की सख्त हिदायत दी. उन्होंने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए यह कार्य अत्यंत आवश्यक है. डीएम ने कहा कि फॉगिंग और एंटी लार्वा दोनों मिलकर शहर को मच्छर-मुक्त बनाने में निर्णायक होगा.

सिकंदरपुर लेकफ्रंट के विकास पर भी विशेष ध्यान

बैठक में अधिकारियों को अवगत कराया गया कि सिकंदरपुर लेकफ्रंट के लिए 9 दिसंबर को प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जाएगी. लेकफ्रंट को आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रमुख पर्यटन और मनोरंजन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. डीएम ने सभी कार्यपालक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने निकाय क्षेत्र के हर वार्ड में लोगों की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दें.

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति या परिवार को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है. बैठक में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार, डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: 8 दिसंबर से एक्सप्रेस ट्रेन बनकर चलेगी वैशाली और सुपौल-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जानिए क्या-क्या बदल जायेगा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel