16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम कर्मचारियों को राहत! 08 से 10 तक विशेष कैंप में होगा वर्षों से लंबित वेतनमान बकाया का भुगतान

Payment of salary arrears pending for years

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर निगम प्रशासन ने अपने कार्यरत, सेवानिवृत्त और मृत कर्मचारियों के आश्रितों को बड़ी राहत देते हुए लंबित बकाया राशि के भुगतान के लिए 08 से 10 दिसंबर तक तीन दिवसीय विशेष कैंप आयोजित करने की घोषणा की है. इस कैंप में चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम वेतनमान से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निपटारा किया जायेगा. निगम प्रशासन ने इस पहल को कर्मचारियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रमाण बताया है. वर्षों से लंबित मामलों को सुलझाने के लिए निगम पूरी तत्परता से जुटा है. कैंप को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए काउंटरवार कर्मचारियों की तैनाती की गई है. काउंटर 01 पर राजीव कुमार और अभय कुमार शर्मा, काउंटर 02 पर राजेश कुमार और अभिषेक कुमार, काउंटर 03 पर प्रवीण कुमार और चंदन कुमार एवं तकनीकी सहायता के लिए शशि कुमार (आईटी सेल) की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नगर आयुक्त ने कहा कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और तैनात कर्मियों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से काम करने का निर्देश दिया गया है. महापौर निर्मला साहू ने इसे कर्मचारियों के अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक संवेदनशील कदम बताया, जबकि उप महापौर डॉ मोनालिसा ने इस पहल को सुशासन और पारदर्शिता का स्पष्ट उदाहरण करार दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel