10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से इंटर की छात्रा की मौत, 12 घंटे बाद मिला शव

मीनापुर : थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत अंतर्गत अस्तालकपुर गांव के रमेश प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्री व इंटर की छात्रा खुशबू कुमारी की मौत गड्ढे मे डूबने से हो गयी. वह शनिवार की शाम ब्रहंडा चौर में घास काटने गयी थी. वहां पर जगह जगह बड़ा बड़ा गड्ढा खुदा हुआ था, जिस गड्ढे में […]

मीनापुर : थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत अंतर्गत अस्तालकपुर गांव के रमेश प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्री व इंटर की छात्रा खुशबू कुमारी की मौत गड्ढे मे डूबने से हो गयी. वह शनिवार की शाम ब्रहंडा चौर में घास काटने गयी थी. वहां पर जगह जगह बड़ा बड़ा गड्ढा खुदा हुआ था, जिस गड्ढे में पानी भरा हुआ था. बच्ची ने अपना संतुलन खो दिया.

वह गड्ढे में चली गयी. दूसरी ओर जब वह घास काट कर घर नहीं लौटी तो परिजन बेचैन हो उठे. रात भर खोजबीन की तो पता नहीं चला. रविवार की सुबह ब्रहंडा चौर में पहुंचे तो शव को मृत अवस्था में गड्ढे में पाया. आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. पूर्व मुखिया सदरूल खान ने मीनापुर पुलिस व अंचल के पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को कागजी प्रक्रिया करने के बाद पोस्टमास्टर्म के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. एसकेएमसीएच मे विधायक मुन्ना यादव की मौजूदगी में मृतक के आश्रित को मुआवजा का चेक दिया गया. मां इंदू देवी का रोते रोते बुरा हाल है.

पैर फिसलने पर गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत
मनियारी. थाना क्षेत्र अंतर्गत केरमा -कच्ची पक्की सड़क मार्ग पर मध्य विद्यालय मुरौल की चहारदीवारी के पीछे गड्ढे में मुरौल गांव के गोला रोड निवासी रामबिनोद साह के 15 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार की मौत पैर फिसलकर डूबने से हो गयी.
डूबने से बचाने के क्रम में दूसरे किशोर स्थानीय निवासी भोला साह के पुत्र पंकज कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. पंकज के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में डूबते पंकज को बाहर निकाला. कीचड़ में दबे मृतक कृष्ण कुमार को बाहर निकाला. पंकज की स्थिति गंभीर देखते हुए ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. मौत की सूचना मुखिया चन्देश्वर राय, सरपंच श्यामनंदन कुमार,छात्र राजद नेता सन्तोष कुमार ने प्रखंड प्रसासन व मनियारी पुलिस को दी.
बीडीओ संजीव कुमार, थाना एसआई अशोक कुमार तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. छात्र कृष्ण का शव गड्ढे से घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मां रेखा देवी रोते रोते बेहोश हो जा रही थी. मृत छात्र कृष्ण कुमार के चाचा उप मुखिया रामचन्द्र साह ने बताया कि भाई राम बिनोद के तीन पुत्री में कृष्ण इकलौता पुत्र था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें