मुजफ्फरपुर :बगैर प्रशासन के अनुमति के धार्मिक व राजनैतिक जुलूस एवं रैली निकालने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि बिना पूर्वानुमति के कोई भी धार्मिक व राजनैतिक जुलूस निकालना गैर कानूनी होगा. थानाध्यक्ष के मार्ग सत्यापन के बिना जुलूस निकाला नहीं जा सकता है. कभी-कभी विधि व्यवस्था की समस्या हो जाती है.
एसडीओ ने साफ तौर पर कहा कि अंचल व थानास्तर से निकलने वाले जुलूस आदि का सत्यापन नहीं किया जाता है. वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट दी जाती है. यह कार्य में शिथिलता का परिचायक है. पिछले कुछ घटनाओं के मद्देनजर निर्देश दिया जाता है कि अपने क्षेत्र निकलने वाले किसी भी धर्मिक एवं राजनैतिक जुलूस की पूर्वानुमति थानाध्यक्ष द्वारा रुट सत्यापन एवं डीएसपी के स्तर जुलूस का लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही होगा.
यदि बगैर पूर्वानुमति जुलूस निकालने की सूचना मिलती है तो उसे नियमानुसार अनुमति दिलाने में सहयोग करें. बगैर पूर्वानुमति के जुलूस निकाला गया तो पदाधिकारी की शिथिलता को गंभीरता से लिया जायेगा. उक्त क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी पर कठोरकार्रवाई होगी.