मुजफ्फरपुर : पंचायती राज विभाग में लेखापाल सह आइटी सहायक के पद पर नियुक्ति में फर्जी प्रमाणपत्र देने वाले अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें से सारण के 10, पटना के एक, वैशाली के एक और मुजफ्फरपुर के आठ लोग शामिल हैं. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर नगर थाने में आवेदन दिया है.
इसमें फर्जी प्रमाणपत्र देने वाले अभ्यर्थियों का नाम व पता की पूरी जानकारी उपलब्ध है. अभ्यर्थियों ने बुंदेलखंड विवि झांसी उत्तर प्रदेश द्वारा जारी प्रमाणपत्र दिया था. जिसका सत्यापन विवि से कराने पर पता चला कि सभी प्रमाण पत्र फर्जी है. इसके बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने इनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.