मुजफ्फरपुर : जूरन छपरा स्थित केजरीवाल अस्पताल फिर चर्चा में रहा. रविवार की सुबह अस्पताल में मृत बच्चा जन्म लेने पर इलाज सही से नहीं करने का आरोप लगा परिजनों ने हंगामा किया. आक्रोशितों ने प्रसव कक्ष के दरवाजे पर करीब आधा घंटा तक ताला जड़ दिया. इससे प्रसव कक्ष में डॉक्टर व नर्स प्रवेश नहीं कर सके.
Advertisement
मृत बच्चा जन्म लेने पर आधा घंटा तक प्रसव कक्ष में जड़ा ताला
मुजफ्फरपुर : जूरन छपरा स्थित केजरीवाल अस्पताल फिर चर्चा में रहा. रविवार की सुबह अस्पताल में मृत बच्चा जन्म लेने पर इलाज सही से नहीं करने का आरोप लगा परिजनों ने हंगामा किया. आक्रोशितों ने प्रसव कक्ष के दरवाजे पर करीब आधा घंटा तक ताला जड़ दिया. इससे प्रसव कक्ष में डॉक्टर व नर्स प्रवेश […]
हंगामे के कारण कई गर्भवतियों का प्रसव नहीं हो सका, वह दर्द से कराहती रही. अस्पताल प्रशासन ने परिजन को समझा कर शांत प्रसव कक्ष का दरवाजा खुलवाया. इसके बद अन्य गर्भवतियों का प्रसव हो सका.
आक्रोशितों का कहना था कि शनिवार की देर रात माधवपुर चकिया की कुमकुम कुमारी को भर्ती कराया गया था. रात में गर्भवती को दर्द उठा, वह कराह रही थी. जब डॉक्टरों व नर्सों को इसकी जानकारी दी गयी, तो उसने कहा कि अभी सब ठीक हैं. सुबह में जब परेशानी बढ़ी, तो ऑपरेशन कर दिया गया.
जिसमें मरा हुआ बच्चा जन्म लिया. परिजन प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि अगर समय पर ऑपरेशन हो जाता, तो बच्चे की मौत नहीं होती. रात में ही इलाज होता, तो यह समस्या नहीं होती. दूसरी ओर डॉक्टरों का कहना है कि गर्भवती को प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया गया. पूर्व से अंदेशा था बच्चा मृत होगा. समझाने पर नहीं माने. नॉर्मल प्रसव कराने का प्रयास किया गया. अंत में ऑपरेशन करना पड़ा. इधर, इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासक बीबी गिरी ने जांच का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement