Advertisement
मुजफ्फरपुर : आज दोपहर से आसमान साफ
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के अन्य जिलों में रविवार को दोपहर बाद मौसम साफ जायेगा. तराई इलाके में सुबह में हल्की बारिश हो सकती है. सोमवार से मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. बीते 24 घंटे में आैसतन छह मिमी बारिश हुई है. जिले में कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं. मौसम पूर्वानुमान के […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के अन्य जिलों में रविवार को दोपहर बाद मौसम साफ जायेगा. तराई इलाके में सुबह में हल्की बारिश हो सकती है. सोमवार से मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. बीते 24 घंटे में आैसतन छह मिमी बारिश हुई है. जिले में कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटे तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा.शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री व न्यूनतम 12.2 डिग्री दर्ज किया गया.
गरमा सब्जी व मक्का के लिए बारिश फायदेमंद . मौसम के अचानक करवट लेने से शनिवार को हुई बारिश ने हल्की ठंड तो बढ़ा दी है, लेकिन फसलों के लिए अच्छी साबित हुई. मौसम वैज्ञानिक ए सत्तार के अनुसार, इस बारिश से सबसे ज्यादा फायदा गरमा सब्जी और मक्का के लिए है.
इसके अलावा गन्ने की खेती करने वाले किसानोंके लिए भी बारिश अच्छी है. इससे जहां खेतों में नमी आयी है, वहीं किसान गरमा सब्जी और मक्के की खेती कर सकते हैं. वहीं गन्ने की खेती करनेवाले किसान नमी को देखते हुए फसल बोने की तैयारी कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement