मुजफ्फरपुर : नगर निगम के ऑटो टिपर चालकों के मानदेय भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है. इस मामले में टिपर व कॉम्पैक्टर चालकों ने शिकायत की है. उप नगर आयुक्त मानमर्दन शुक्ला को दिये आवेदन में टिपर चालकों ने कहा कि हर माह नगर निगम से प्रति चालक 12,000 रुपये का भुगतान होता है, लेकिन चालकों को पांच हजार रुपये कम मात्र सात हजार रुपये का ही भुगतान एक निजी एजेंसी के माध्यम से होता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुजफ्फरपुर : निगम से Rs 12 हजार का भुगतान, टिपर चालकों को मिल रहा सात हजार
मुजफ्फरपुर : नगर निगम के ऑटो टिपर चालकों के मानदेय भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है. इस मामले में टिपर व कॉम्पैक्टर चालकों ने शिकायत की है. उप नगर आयुक्त मानमर्दन शुक्ला को दिये आवेदन में टिपर चालकों ने कहा कि हर माह नगर निगम से प्रति चालक 12,000 रुपये का भुगतान होता […]
चालकों ने बताया कि उन सभी की बहाली फरवरी 2016 में हुई है. चालकों ने उप मेयर से मांग की है कि कैश के बदले मानदेय की राशि उनके खाते में प्रति माह मिलनी चाहिए. साथ ही जब बहाली नगर निगम के माध्यम से हुई है, फिर निजी एजेंसी के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया क्यों? इसे खत्म कर सीधे बैंक अकाउंट में भुगतान कराने की व्यवस्था की जाये. चालकों ने निगम प्रशासन पर प्रति माह 1.10 लाख रुपये निजी एजेंसी को लाभ पहुंचाने की शिकायत की है.
उप मेयर को पत्र लिख कर चालकों ने की शिकायत
फरवरी 2016 से निगम में काम कर रहे हैं टिपर चालक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement