Advertisement
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में अब एटीएम से मिलेगा दूध
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के छात्राें व कर्मियों को नये साल में सुविधा की सौगात मिलेगी. एक नामी कंपनी ने एसकेएमसीएच में एटीएम (एनी टाइम मिल्क) से दूध देने की मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें फ्रिजर सिस्टम होने की वजह से सुबह सात बजे से शाम आठ बजे तक आसानी से दूध […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के छात्राें व कर्मियों को नये साल में सुविधा की सौगात मिलेगी. एक नामी कंपनी ने एसकेएमसीएच में एटीएम (एनी टाइम मिल्क) से दूध देने की मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इसमें फ्रिजर सिस्टम होने की वजह से सुबह सात बजे से शाम आठ बजे तक आसानी से दूध उपलब्ध होगा. इसके लिए डेयरी संचालक से बातचीत की गयी है. जगह का भी चयन कर लिया गया है. एटीएम से मिलनेवाला दूध ऑर्गेनिक होगा और यह सौ प्रतिशत शुद्ध होगा.
ऐसे काम करती है एटीएम
एटीएम से दूध लेने के लिए कंपनी छात्रों व कर्मियों को कार्ड इश्यू करेगी. इसे न्यूनतम 200 रुपये से चार्ज कराना होगा. इसके बाद छात्र व कर्मी जितना चाहे, उतने रुपये से रीचार्ज करा सकते हैं.
एटीएम में कार्ड स्वैप करने के बाद मशीन में अंकित लीटर का बटन दबाने के साथ ही कुछ सेकेंड में दूध बाहर आ जायेगा. फिलहाल, इस मशीन से सुबह सात बजे से शाम आठ बजे तक दूध ले सकते हैं. एक बार में 10 लीटर तक दूध लिया जा सकता है. दूध लेने के बाद कार्ड में बचे रुपये की जानकारी भी एटीएम में डिस्पले होगी.
टच फ्री होगा एटीएम का दूध
गाय के थन से मशीन द्वारा दूध निकाला जाता है. इसके बाद इसे सीधे एटीएम मशीन में डाला जाता है. इससे टच फ्री दूध मिलेगा. गाय के थन से हाथ से निकाले गये दूध में तीन लाख तक मृत सेल रहते हैं. पीने योग्य दूध में एक लाख से कम डेड सेल होने चाहिए. इसका कोई पारा मीटर नहीं है, लेकिन एनडीआरआई करनाल हरियाणा का मानना है कि जब मशीन मिल्किंग होता है तो डेड सेल एक लाख से कम होता है.
नये साल में छात्रों व कर्मियों को सौगात
एसकेएमसीएच में मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू
न्यूनतम दो सौ रुपये से चार्ज करना होगा कार्ड
ऑर्गेनिक होगा एटीएम से मिलनेवाला दूध
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement