Advertisement
मनियारी : मनियारी में 12 घर राख
मनियारी : रतनौली पंचायत के वार्ड 1 में गुरुवार की अहले सुबह करीब चार बजे आग लगने से 12 घर जल गये. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. अगलगी में दर्जनों बकरियां जलकर मर गयी. साथ ही नकदी, कपड़े, जेवरात, कागजात, रासन कार्ड समेत करीब दस लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ […]
मनियारी : रतनौली पंचायत के वार्ड 1 में गुरुवार की अहले सुबह करीब चार बजे आग लगने से 12 घर जल गये. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. अगलगी में दर्जनों बकरियां जलकर मर गयी. साथ ही नकदी, कपड़े, जेवरात, कागजात, रासन कार्ड समेत करीब दस लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
राजद नेता शशि भूषण निषाद, रोहित कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पीड़ित परिवार के लोग खाना खाकर बुधवार की रात सो रहे थे. अचानक आग लगने से श्याम बाबू सहनी, नंदलाल सहनी, सुरेश सहनी, योगेंद्र राम, रमेश राम, टुनटुन राम, रवींद्र राम, लक्ष्मण राम, रामबाबू सहनी आदि के घर जल गये. वहीं, अर्जुन राम की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि राशन, कपड़ा, नकदी, जेवरात समेत एक लाख का समान जलकर बर्बाद हो गया.
श्याम बाबू सहनी ने बताया घर में बंधी नौ बकरियां, गेहूं, चावल, कागजात जल गये. पीड़ित योगींद्र राम पिता आधारी राम ने बताया कि बेटी की शादी के लिए घर में रखे कपड़े, जेवरात व साइकिल राख हो गया. वहीं, सुरेश सहनी ने कहा कि सामान, मोटर व बाइक जल गयी.
रवींद्र राम ने बताया कि लपटें तेज होने के कारण चार साइकिल जल गये. रीना देवी पति नंदू राम ने बताया कि लपटें तेजी होने से लोगों में चीख पुकार मच गयी.मुखिया सुनैना देवी ने अग्नि पीड़ितों के बीच चुरा व गुड़ का वितरण किया.
वहीं, जमहरूआ के पूर्व मुखिया चंदू सिंह, कुमोद भोला, डॉ. विनोद सिंह ने पीड़ित के बीच आटा व चावल वितरण किया. एसआई नंदजी दुबे ने मौके पर मामले की छानबीन की. वहीं, कुढ़नी सीओ रंभु ठाकुर ने बताया कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन कराया जा रहा है़ घटना से प्रभावित परिवारों को अविलंब सरकारी सहायता राशि का चेक दे दिया जायेगा.
वर्ष 2012 में भी अगलगी से 109 घर हुए थे खाक : जदयू नेता चंदन भास्कर, रालोसपा नेता राकेश सहनी, समाजसेवी बच्चू सहनी, वार्ड सदस्य मुन्किया देवी आदि ने बताया वर्ष 2012 में गांव में भीषण आग लगने से 109 परिवारों का आशियाना छीन गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement