मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में पुलिस के निशाने पर प्रोपर्टी व्यवसाय से जुड़े तीन रसूखदार निशाने पर हैं. इसमें एक से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. वहीं, दो रसूखदार से पूछताछ के लिए पुलिस ने 15 सवालों की सूची तैयार की है. टीम में शामिल डीएसपी स्तर के अधिकारी में दो इंस्पेक्टर को पूछताछ का टास्क दिया गया है.
पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है. पुलिस इस घटना में शामिल शूटरों,साजिशकर्ता और संरक्षणदाताओं के संबंध में जानकारी जुटा लेने का दावा कर रही है. इतना ही नहीं, इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका भी पुलिस के सामने आ गयी है. दोनों रसूखदार का कई प्रोपर्टी में बड़ी राशि लगे होने की बात भी सामने आयी है. दोनों जगह की जमीन पूर्व मेयर समीर कुमार सिंडिकेट के नाम का एग्रीमेंट था.
प्रोपर्टी डीलर को शहर नहीं छोड़ने की हिदायत : पुलिस इस हत्याकांड में शामिल सभी को चिह्नित कर लेने का दावा कर रही है. एक प्रोपर्टी डीलर को शहर नहीं छोड़ने की हिदायत दी गयी है. उनसे पूर्व मेयर से जुड़े कई सवाल किये गये हैं. घटना के दिन समीर के सिडिंकेट के कई सदस्य शहर से बाहर थे. पुलिस उन सभी का मोबाइल खंगाल रही है.
चार वाहन जब्त: पूर्व मेयर हत्याकांड में पुलिस ने चार वाहनों को एक संदिग्ध के घर से जब्त किया है. उन सभी वाहनों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने डीटीओ कार्यालय से चारों गाड़ी की डिटेल ली है, इसमें तीन बाइक व एक कार शामिल है. पुलिस जांच कर रही है कि इस हत्याकांड में कही इन्हीं गाड़ियों का इस्तेमाल तो नहीं हुआ. पुलिस वाहन मालिकों के नाम व पता लेकर इस संबंध में जानकारी ले रही है. जब्त वाहनों में दो हाई स्पीड बाइक व एक हेवी बाइक शामिल है. जब्त बाइक में एक बाइक वैशाली भगवानपुर की बतायी जा रही है. हेवी बाइक अहियापुर के शिवराह वासुदेव की व एक बाइक मिठनपुरा क्षेत्र की पता चली है.
शूटरों की तलाश में छापे, एक को उठाया: पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.एसआइटी टीम ने शनिवार की रात से लेकर रविवार के अहले सुबह तक मिठनपुरा,सकरा और समस्तीपुर में छापेमारी की. इसमें शूटर गोविंद की बाइक चला रहे सुजीत के एक खास शागिर्द को सकरा और समस्तीपुर की सीमा स्थित एक गांव से हिरासत में लिया है.
उससे पूछताछ के बाद वरीय अधिकारियों ने यूपी व दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया है. शूटरों का पुराना मोबाइल नंबर भी लगातार बंद है.पूर्व मेयर को दी श्रद्धांजलि: सकरा. विशुनपुर बघनगरी में मुखिया राजेश मिश्रा, रविरंजन ठाकुर, जितेंद्र मिश्रा आदि ने पूर्व मेयर को श्रद्धांजलि दी.