14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद गम और गुस्सा, जगह-जगह बंद, शहर से लेकर एनएच तक जाम, हंगामा

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या के विरोध में सोमवार को पूरा शहर उबल पड़ा. शहर के लेकर एनएच तक जगह-जगह जाम कर लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और दोषी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग को लेकर पूरे दिन प्रदर्शन करते रहे. प्रशासन ने बवाल की आशंका को देखते हुए सभी प्रमुख चौक- चौराहे […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या के विरोध में सोमवार को पूरा शहर उबल पड़ा. शहर के लेकर एनएच तक जगह-जगह जाम कर लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और दोषी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग को लेकर पूरे दिन प्रदर्शन करते रहे. प्रशासन ने बवाल की आशंका को देखते हुए सभी प्रमुख चौक- चौराहे पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की ड्यूटी लगायी थी.
कांग्रेस नेता धर्मवीर शुक्ला, गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ता और विवि के सभी छात्र संगठनों के सदस्य सुबह आठ बजे से ही सड़क पर उतर गये. पहले एलएस कॉलेज गेट को जाम कर दिया. वहां से कल्याणी चौक, मोतीझील, कलमबाग चौक, छाता चौक से चक्कर चौक तक एक-एक कर सभी दुकानों को बंद कराया. इसके बाद टायर जला सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
इस दौरान सभी बिहार सरकार, जिला पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. वहां से सभी वापस विवि पहुंचे और एक-एक कर सभी डिपार्टमेंट व एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट को बंद कराया. वहां से खबड़ा एनएच पर जाकर प्रदर्शन किया. सड़क जाम व प्रदर्शन का सिलसिला दोपहर तीन बजे तक चला. प्रदर्शन के दौरान भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ करते चालक की पिटाई की. बाद में एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच सभी प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कराया.
9.00 बजे : एलएस कॉलेज गेट को किया जाम
एलएस कॉलेज गेट को सुबह नौ बजे ही प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया. कॉलेज का मेन गेट बंद करके सड़क पर पेड़ की टहनी को रख दोनों ओर से ब्लॉक कर दिया. इसके बाद समीर भैया जिंदाबाद के नारे लगाये. पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. कॉलेज के सामने व आसपास के दुकानों को बंद करा दिया. जबरन सड़क पार करनेवाले दो बाइक सवारों को भीड़ ने पिटाई कर दिया. किसी तरह से दोनों ने भागकर अपनी जान बचायी.
9.30 बजे : छाता चौक, धड़ाधड़ गिरने लगे शटर
हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने छाता चौक पर टायर जला जाम कर दिया. इसके बाद एक-एक कर चौराहे की सभी दुकानों के शटर गिरने लगे. जिन दुकानदारों ने अपना शटर नहीं गिराया, उसे जबरन बंद कराया गया. छाता चौक से निकलने वाले सभी रास्तों पर टायर जलाकर जाम कर दिया गया. प्रदर्शनकारी 24 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. साथ ही पुलिस अपराधी गठजोड़ की बात कह अपना विरोध जता रहे थे.
10.25 बजे: लेनिन चौक व चक्कर चौक बंद
छाता चौक पर विरोध जताने पर सभी प्रदर्शनकारी हाथ में डंडा, हॉकी स्टिक व रॉड लेकर पैदल ही लेनिन चौक पहुंच गये. वहां की दुकानों को बंद कराने के बाद चक्कर चौक पहुंचे. एक चिकेन शॉप की झोंपड़ी को उजाड़ कर बीच सड़क पर रख दिया. इसके बाद उसमें आग लगा दी. इस दौरान जबरन सड़क पार करने का प्रयास कर रहे एक ऑटो चालक की पिटाई कर दी. उसकी ऑटो का शीशा भी तोड़ दिया. करीब एक घंटे तक चक्कर चौक पर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया.
11.00 बजे : खबड़ा मंदिर के पास पहुंचे
जाम के दौरान खबड़ा मंदिर के समीप आपस में ही प्रदर्शनकारी उलझ गये. इसके बाद वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. जाम कर रहे लोगों ने करीब बीस मिनट तक खबड़ा मंदिर को जाम रखा. इस दौरान दो ट्रक की हवा भी निकाल दी. बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के बाद सभी वहां से निकल गये.
11.30 बजे : कलमबाग चौक पर िकया प्रदर्शन
शहर में घूम-घूम कर जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कलमबाग चौक पर जमकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. टायर जला सड़ को चारों ओर से जाम कर दिया. इसके बाद दोनों साइड से ट्रॉली को लगाकर रास्ते को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया. यह जाम शाम तीन बजे तक जारी रहा. सभी 24 घंटे के अंदर पूर्व मेयर के हत्यारे की गिरफ्तारी व दोषी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग पर अड़े थे. स्कूल बस और एंबुलेंस को जाने दिया जा रहा था. एसएसपी अभियान के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ.
12.00 बजे : आरडीएस कॉलेज के पास नारेबाजी
आरडीएस कॉलेज गेट पर छात्रों ने दो घंटे तक समीर कुमार के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. काजीमोहम्मदपुर थानेदार अरुण कुमार व विवि थानेदार संजय कुमार पांडेय के समझाने के बाद छात्रों ने जाम समाप्त कर दिया. बाद कुछ देर के लिए प्रदर्शनकारियों ने अघोरिया बाजार गोलंबर को भी जाम रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें